ब्रिटिश राज्य मंत्री ओलिव लेटविन ने 2 जून को लंदन में कहा कि ब्रिटेन लंबी अवधि के निवेश के लिए चीनी उद्यमों का स्वागत करता है। इस खुलेपन की नीति से ब्रिटेन के आर्थिक विकास को लाभ मिलेगा।
पहला चीन-ब्रिटेन उद्यमी शिखर सम्मेलन 2 जून को लंदन में आयोजित हुआ, जिसमें ओलिव लेटविन ने कहा कि चीन और ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था एक दूसरे के पूरक है। दोनों सरकारों के बीच सहयोग मज़बूत होने से ब्रिटेन में चीनी उद्यमों का निवेश भी तेज़ी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में तकनीक की श्रेष्ठता और यूरोपीय बाज़ार खोलने की श्रेष्ठता है। सबसे अहम बात यह है कि चीनी निवेश के प्रति ब्रिटेन खुला रुख अपनाता है।
सम्मेलन में ब्रिटेन स्थित चीनी राजदूत ल्यू श्याओमिंग ने कहा कि व्यापार जगत में चीन और ब्रिटेन के बीच आदान प्रदान अधिक हो रहा है, इससे ज़ाहिर है कि द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक संबंध आगे बढ़ रहा है। दोनों देशों के सहयोग से वन प्लस वन ग्रेटर दैन टू का प्रभाव होगा।
(दिनेश)