चीन रोबोट उद्योग का सबसे बड़ा बाज़ार बनेगा
2014-06-04 09:47:06 cri
पहला चीनी रोबोट शिखर सम्मेलन का आयोजन उत्तरी चीन के थ्येनजिन शहर में चल रहा है। सम्मेलन से मिली जानकारी के अनुसार इन वर्षों में चीन में रोबोट और स्मार्ट उपकरण उद्योग की विकास दर हर साल 40 प्रतिशत से अधिक है। माना जा रहा है कि इस साल चीन दुनिया में रोबोट उद्योग का सबसे बड़ा बाज़ार बनेगा।
विशेषज्ञों की राय है कि वर्ष 2015 तक चीन के बाज़ार में 35 हज़ार रोबोट की मांग होगी। रोबोट उद्योग आगे बढ़ाने के लिए चीन सरकार रोबोट उद्योग में तकनीकी नवाचार और औद्योगिक विकास पर ज़ोर देगी। चीनी विज्ञान मंत्रालय भी रोबोटिक्स अनुसंधान व विकास कार्य और व्यापार की जरूरत एक साथ मिलाने के लिए कोशिश करेगा।
(दिनेश)