Web  hindi.cri.cn
    18वां चीनी अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर मेला उद्घाटित
    2014-05-29 16:53:54 cri
    "सॉफ्टवेयर से सूचना उपभोक्ता का नेतृत्व कर आर्थिक समायोजन की उन्नति में मदद"शीर्षक 18वां चीनी अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर मेला 29 मई को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ। 6 सौ से ज्यादा देशी विदेशी उपक्रम इसमें भाग ले रहे हैं। मेले में 2 हज़ार से अधिक नवीनतम उत्पादों और तकनीकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।

    चीनी उद्योग व सूचना मंत्री म्याओ यू ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि वर्तमान चीन में सॉफ्टवेयर से जुड़ी अर्थव्यवस्था में स्थिर वृद्धि बरकरार है। उपक्रमों के बीच स्पर्द्धा शक्ति लगातार बढ़ रही है। लेकिन सॉफ्टवेयर व्यवसाय की मिश्रित शक्ति आर्थिक और सामाजिक विकास की मांग पूरी नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में सॉफ्टवेयर उपक्रमों की आय 30 खरब 60 अरब चीनी युआन थी। जो 2012 की तुलना में 23.4 प्रतिशत अधिक रही। सॉफ्टवेयर से 10 खरब युआन की अतिरिक्त आय हुई।

    म्याओ यू ने बल देते हुए कहा कि सुरक्षा गारंटी क्षमता को उन्नत करना सॉफ्टवेयर उद्योग के विकास का अहम कार्य बन गया है। चीनी सॉफ्टवेयर उद्योग के विकास को आगे बढ़ाने के लिए चीनी उद्योग और सूचना मंत्रालय ने पांच कदम उठाए। जिनमें सॉफ्टवेयर मापदंड बनाना, श्रेष्ठता वाले उपक्रमों का समर्थन करना, सेवा उपक्रमों के विकास के संवर्धन करना इत्यादि शामिल है। म्याओ यू के अनुसार भविष्य में चीन उपक्रमों के सृजनातम्क विकास के लिए नीतिगत और पूंजी समर्थन मज़बूत करेगा।

    गौरतलब है कि 1997 से लेकर अब तक चीनी अंतरराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर मेला 18 बार आयोजित हो चुका है। यह चीनी सॉफ्टवेयर, सूचना तकनीक और सेवा व्यवसाय के क्षेत्र में सबसे बड़े पैमाने, सबसे लम्बे समय तक चलने और सबसे ज्यादा प्रभाव वाला अंतरराष्ट्रीय सोफ्टवेयक मेला है।

    (श्याओ थांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040