सबसे बड़ा बीज बाजार बनेगा चीन
2014-05-26 17:24:50 cri
विश्व बीज सम्मेलन 25 मई को पेइचिंग में आयोजित हुआ। सम्मेलन में कहा गया कि बीज उद्योग का व्यवसायीकरण लगातार आगे बढ़ने से चीन में बीज उद्योग बाजार की बिक्री 14 अरब 20 करोड़ डॉलर से अधिक होगी। इससे चीन दुनिया में सबसे बड़ा बीज बाजार बनेगा।
वर्तमान में चीन में फसल बीज का बाजार मूल्य 65 अरब युआन है, जो दुनिया में दूसरे स्थान पर है। वर्ष 2011 में चीनी राज्य परिषद ने वाणिज्यिक प्रजनन प्रणाली में बीज उद्योग के मूल स्थान पर ज़ोर दिया। इसके बाद चीन में बीज उद्योग का व्यवसायीकरण तेज़ विकास के चरण में आ गया।
(दिनेश)