Web  hindi.cri.cn
    पश्चिमी हूनान प्रांत की यात्रा
    2014-05-26 16:25:08 cri

     

    हूनान प्रांत की राजधानी छाडंशा से 11 घंटे मीटर गाड़ी से चलने के बाद हम चाडंच्याच्ये पहुंचे। यह इलाका घने जंगलों वाले पर्वतों, टेढ़ी-मेढ़ी पहाड़ियों और स्वच्छ सरिताओं से भरा है। अब यह प्रांत के पश्चिमी भाग में राजकीय जंगलात पार्क बन गया है। हम इस क्षेत्र को, लेखक शन छुडंवन के उपन्यासों "सीमांत शहर" और "लम्बी नदी" में वर्णित दृश्य विविधता और लोगों के चलते देखने के लिए आए थे।

    ऊलिडं पर्वतमाला में स्थित और हूनान, हूपेई, सछ्वान और क्वेइचओ प्रांतों से घिरे 21646 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल वाले पश्चिमी हूनान(थूच्या-म्याओ) स्वायत प्रिफेक्चर में थूच्या, म्याओ, पाए, ह्वेइ, याओ, तुडं और च्वाडं जातियों समेत 25 जातीय समुदाय रहते हैं, जो यहां की जन-संख्या का आधे से ज्यादा हिस्सा हैं। यह क्षेत्र असंख्य पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र भी है।

    तीन घंटे की रेलयात्रा के बाद हम चीशओ पहुंचे। चीशओ प्रिफेक्चर की राजधानी है और पश्चिमी हूनान प्रांत का राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र है। कभी कुछेक हजार बाशिदों से बसा चीशओ अब एक खासा शहर है और उस का क्षेत्रफल 28 वर्ग किलोमीटर है।

    अर्थव्यवस्था के विकास की दृष्टि से पश्चिमी हूनान प्रांत सुविधाप्राप्त है, इस के पास विशाल प्राकृतिक स्रोत हैं। यहां की धरती पर बिखरी 1700 से अधिक नदियां और झरने समृद्ध जनस्रोत प्रदान करते हैं, जबकि अभी इन का मात्र एक दसवां भाग दुहा जा रहा है। यहां 27 खनिज पदार्थ पाए गए हैं, जिन में कोयले और फासफोरस के भंडार क्रमशः 3 करोड़ और 13 करोड़ टन मात्रा लिए हैं, मैगनीज, मरकरी, अल्यूमीनियम, जिंक और बोक्साइट जैसे अन्य खनिज पदार्थों की भी बहुतायत है। छै काउन्टियां रेलवे-लाइन से जुड़ी हैं, जबकि प्रतिशत नगरों और गांवों तक मोटर-गाड़ी पहुंच सकती है। पर्यटन एक महत्वपूर्ण उद्योग के रूप में विकसित होने वाला है। "थुडं" तेल और कच्ची लाख के लिए यह क्षेत्र कब से ही प्रसिद्ध रहा है। वे अब प्रांत के कुल उत्पादन का क्रमशः आधा और दो तिहाई भाग बनते हैं। अन्य नकदी-फसलें हैं—चाय, चाय-तेल, तम्बाकू और पांगर।

    चीशओ के उत्तर में 52 किलोमीटर की दूरी पर फडंह्वाडं काउन्टी स्थित है। यह पहाड़ियों से घिरी निचली जमीन पर बसी हुई है। यहीं लेखक शन छुडंवन की रचना में वर्णित "सीमान्त शहर" का आधार स्थल है। काउन्टी में थोच्याडं नदी के तटों पर पुरानी शैली के मकान खड़े हैं। दो दुमंजिला मंडप और इमारत-समूह खड़े हैं, जहां कलाकार, छायाकार और फिल्म-निर्माता चित्रकारी कर रहे थे और फोटो खींच रहे थे।

    1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040