विश्व मुद्रा व्यवस्था के समायोजन पर ध्यान दें
2014-05-20 14:58:00 cri
वर्तमान में प्रचलित अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था में समायोजन करते समय कम और लंबे समय में और वास्तविक स्थिति व आदर्श लक्ष्य के बीच संबंधों का उचित निपटारा करना चाहिए। चीनी जन बैंक के उप निदेशक फान कोंग शंग ने हाल में यह बात कही।
उन्होंने वैश्विक मुद्रा वित्त व व्यापार व्यवस्था में अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा व्यवस्था की अहम भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था में अनसुलझी समस्या मौजूद है। उदाहरण के लिए वर्तमान व्यवस्था रिजर्व मुद्रा जारी करने वाले देशों पर बड़ी हद तक निर्भर करती है।
फान कोंग शंग ने कहा कि इसे सुधारने के लिए रिजर्व मुद्रा जारी करने वाले देशों को मैक्रो आर्थिक नीति लागू करने के साथ साथ अन्तरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय और द्विपक्षीय वित्तीय सहयोग बढ़ाना चाहिए।
(ललिता)