अचल संपत्ति बाजार की वजह से ब्रिटिश अर्थव्यवस्था पर छाए खतरे के बादल
2014-05-19 11:01:23 cri
ब्रिटेन के अचल संपत्ति बाजार में ढांचागत समस्या मौजूद है। मकान के दामों में भारी वृद्धि होने के चलते ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में खतरा मंडराने लगा है। ब्रिटिश केन्द्रीय बैंक के महानिदेशक मार्क कार्नी ने 18 मई को यह चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिरता और आर्थिक वृद्धि के लिए सबसे बड़ा खतरा अचल संपत्ति बाजार से उत्पन्न होता है। ब्रिटिश केन्द्रीय बैंक मकान के दामों और ऋण में बढ़ोतरी पर कड़ी नज़र बनाए रख रहा है।
आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल वर्ष 2013 में ब्रिटेन में मकानों के दाम 2012 की तुलना में 9.2 प्रतिशत बढ़े थे। इसके चलते लम्बे समय तक मकान ऋण का अनुपात भी ऊंचा रहा।
मार्क कार्नी ने कहा कि समस्या पैदा होने का मुख्य कारण मकानों की कमी है। लेकिन इस पर केन्द्रीय बैंक शक्तिहीन दिख रही है।
(ललिता)