2014 एशिया प्रशांत आर्थिक संगठन यानी एपेक के व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन 18 मई को शानतुंग प्रांत के छिंगताओ शहर में संपन्न हुआ। डेढ़ दिनों तक चलने वाली चर्चा के बाद एपेक के 21 सदस्य देशों में एशिया प्रशांत के मुक्त व्यापार क्षेत्र के निर्माण का रोड मैप बनाने को बढ़ावा देने पर सहमति बनी।
इस सम्मेलन में 2014 एपेक व्यापार मंत्रियों के सम्मेलन का छिंगताओ घोषणा पत्र और बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था के समर्थन में एपेक व्यापार मंत्रियों का घोषणा पत्र भी जारी किया गया।
इन देशों के व्यापार मंत्रियों ने व्यापार में संरक्षणवाद के विरोध वाले वचन को वर्ष 2016 से 2018 तक बढ़ाने की सलाह दी।
सम्मेलन में वैश्विक मूल्य वाले विकास के अनुकूल बजट तंत्र और नीतिगत माहौल बनाने के साथ एशिया-प्रशांत में आपूर्ति की हरित कड़ी बनाने पर सहमति बनी।
इसके अलावा सम्मेलन में इस बात पर भी सहमती बनी कि आधारभूत संस्थापनों के निर्माण के लिये वित्त पोषण के चैनल को विस्तृत किया जाएगा।
साथ ही विकसित आर्थिक समुदायों से भी अपील की गई कि अधिक योगदान आर्थिक-तकनीकी सहयोग और व्यापार, निवेश, विकास बढ़ाने के लिये विकासशील सदस्य देशों का सहयोग किया जाए।