यूरो क्षेत्र में आर्थिक विकास कमज़ोर
2014-05-16 17:13:04 cri
इस साल पहली तिमाही में यूरो क्षेत्र में जीडीपी में पिछली तिमाही की तुलना में सिर्फ 0.25 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि यूरोपीय संघ के 28 देशों की जीडीपी में भी सिर्फ 0.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
यूरोपीय ऋण संकट पैदा होने के बाद यूरोप में आर्थिक विकास कम स्तर पर रहा। पिछले साल की दूसरी तिमाही में जीडीपी में इजाफा फिर से 0.3 प्रतिशत से अधिक हो गया। यह वर्ष 2011 की चौथी तिमाही के बाद पहली बार है।
गौरतलब है कि यूरोप में जर्मनी में आर्थिक विकास स्थिर रहा, जो 0.8 प्रतिशत दर्ज किया गया। लेकिन जर्मनी में आर्थिक विकास की स्थिरता से पूरे यूरोप में आर्थिक विकास की कमज़ोरी हल नहीं होगी।
(दिनेश)