चीन में मोबाइल इंटरनेट आर्थिक पैमाना 1 खरब युआन से अधिक
2014-05-16 15:55:56 cri
वर्ष 2013 में चीन में समग्र नेटवर्क इंटरनेट आर्थिक पैमाना 6 खरब 41 करोड़ युआन पहुंचा, इसमें मोबाइल इंटरनेट आर्थिक पैमाना 1 खरब 8 अरब 30 करोड़ युआन है। इंटरनेट के विकास में मोबाइल इंटरनेट अहम शक्ति बन गई है।
चीनी इंटरनेट संघ ने 15 मई को वर्ष 2014 चीन में इंटरनेट विकास की रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2013 में चीन में नेटीजनों की संख्या 50 करोड़ से अधिक हो गई। मोबाइल इंटरनेट के तेज़ी विकास से नेटीजनों की आदत भी बदली। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल चीन में 31 करोड़ 80 लाख स्मार्टफोन की शीपमेंट हुई, वर्ष 2012 की समानावधि की तुलना में 64 प्रतिशत अधिक हो गई।
(दिनेश)