ब्रिटेन के जीडीपी में 3 प्रतिशत का इजाफा होगा
2014-05-13 17:01:29 cri
ब्रिटिश उद्योग परिसंघ ने 12 मई को रिपोर्ट जारी कर ब्रिटेन के जीडीपी में इस साल 3 प्रतिशत और अगले साल 2.7 प्रतिशत इजाफा होने का अनुमान लगाया।
रिपोर्ट में ब्रिटिश सरकार से बजट घाटे को खत्म करने, आप्रवासन लक्ष्य रद्द करने, बड़े पैमाने वाले बुनियादी संस्थापनों के निर्माण को सुनिश्चित करने और बाजार में अनुचित हस्तक्षेप न करने की अपील भी की गई।
हालांकि ब्रिटेन के आर्थिक विकास में सुधार हो रहा है, लेकिन राजनीतिक अनिश्चितता से जोखिम पैदा हो सकता है। परिसंघ के अध्यक्ष जॉन क्रिडलैंड ने कहा कि इस साल शरत ऋतु में स्कॉटलैंड में स्वतंत्रता को लेकर जनमत संग्रह होगा, जबकि अगले साल ब्रिटेन में आम चुनाव आयोजित होगा, भविष्य में यूरोपीय संघ से अलग होने पर भी जनमत संग्रह होगा। इसलिए कम्पनियों के सामने राजनीतिक जोखिम खड़ा होगा।
(दिनेश)