अमेरिका-चीन व्यापार कमेटी ने 7 मई को चीन के प्रति अमेरिका की निर्यात रिपोर्ट जारी की, जिससे जाहिर होता है कि पिछले 10 सालों में चीन के प्रति अमेरिका की निर्यात में 255 प्रतिशत की वृद्धि आयी है, जिसकी वृद्धि दर अन्य देशों की तुलना में सबसे अधिक है।
अमेरिका-चीन व्यापार कमेटी द्वारा जारी इस रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल चीन के प्रति अमेरिका की कुल निर्यात रकम 1 खरब 20 अरब अमेरिकी डॉलर रही, चीन अभी भी अमेरिका का तीसरा बड़ा निर्यात बाजार है।
आंकड़े बताते हैं कि चीन के प्रति अमेरिका के निर्यातित उत्पादों में यातायात व परिवहन उपकरण, कृषि उत्पाद, कंप्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, रासायनिक उत्पाद एवं मशीनरी उपकरण सबसे ज़्यादा हैं।
साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि हालांकि चीन के प्रति अमेरिका का निर्यात बढ़ रहा है, लेकिन और ज्यादा बढ़ने की अधिक गुंजाइश नहीं है। हाल में अमेरिका चीन का पांचवां आयात स्रोत है जो यूरोपीय संघ, दक्षिण कोरिया, जापान व थाईवान के पीछे रहा है। चीन के प्रति अमेरिका की निर्यात रकम केवल चीन की आयात रकम के करीब 8 प्रतिशत रही है। इसलिए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय आदि संस्थाओं को अमेरिकी उद्यमों के लिए और अच्छे वातावरण की तैयारी करनी चाहिए।
(श्याओयांग)