विश्व अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान धीमा रहेगा- रिपोर्ट
2014-05-07 10:29:40 cri
आर्थिक सहयोग और विकास संगठन ने 6 मई को रिपोर्ट जारी कर कहा कि आगामी दो साल में विश्व अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान धीमा रहेगा। विकसित अर्थव्यवस्थाओं में विकास की गति तेज़ होगी जबकि नवोदित अर्थव्यवस्थाओं में धीमी रहेगी।
रिपोर्ट में वर्ष 2014 विश्व आर्थिक विकास की दर 3.4 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया है। पिछले साल नवम्बर में यह अनुमान 3.6 प्रतिशत था। वर्ष 2015 में 3.9 प्रतिशत की संभावना है।
संगठन के महासचिव एंगल गुरिया ने कहा कि विकसित आर्थिक समुदायों में विकास तेज़ होने से विश्व अर्थव्यवस्था के पुनरुत्थान को आगे बढ़ाया जा सकेगा। वर्तमान में संकट में फंसे निवेश और विदेशी व्यापार आदि जगतों में भी सुधार होगा।
(दिनेश)