चीन में सेवा संबंधी आयात व निर्यात की राशि दुनिया में तीसरे स्थान पर
2014-05-06 12:50:10 cri
इन सालों में सेवा जगत में चीन का व्यापार तेज़ी से बढ़ रहा है। चीन में सेवा संबंधी आयात व निर्यात राशि 5 खरब 39 अरब 60 करोड़ डॉलर तक जा पहुंची, जो दुनिया में तीसरे नंबर पर है।
बताया जाता है कि इस साल पहली तिमाही में चीन में सेवा संबंधी आयात व निर्यात राशि 1 खरब 38 अरब 80 करोड़ डॉलर दर्ज की गई, जो पिछले साल की समानावधि की तुलना में 15.6 प्रतिशत अधिक है। चीन के सेवा संबंधी आयात व निर्यात में पर्यटन पहले स्थान पर है, जो 41 प्रतिशत है। साथ ही चीन में सेवा संबंधी आयात व निर्यात की राशि पूरे विदेशी व्यापार के 12.8 प्रतिशत तक है।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता याओ च्यान ने कहा कि सेवा संबंधी व्यापार आर्थिक विकास आगे बढ़ाने की नई शक्ति बन गया है। चीन इस पर ज्यादा महत्व देगा।
(दिनेश)