यूरो क्षेत्र में आर्थिक विकास वृद्धि 1.2 प्रतिशत रहेगी
2014-05-06 10:47:57 cri
यूरोपीय आयोग ने 5 मई को स्प्रिंग इकॉनोमिक आउटलुक रिपोर्ट जारी की, जिस में इस साल यूरोप में आर्थिक विकास वृद्धि 1.2 प्रतिशत और वर्ष 2015 में 1.7 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया।
यूरोपीय आयोग का अनुमान है कि वर्ष 2015 में फ्रांस के आर्थिक विकास में 1.5 प्रतिशत का इजाफा होगा और इस साल 1 प्रतिशत। जबकि स्पेन के आर्थिक विकास में इस साल 1.1 प्रतिशत की वृद्धि होगी और वर्ष 2015 में 2.1 प्रतिशत।
उधर इस साल और अगले साल जर्मनी की आर्थिक विकास वृद्धि 1.8 फीसदी और 2 फीसदी रहेगी, जबकि इटली में 0.6 फीसदी और 1.2 फीसदी रहेगी।
(दिनेश)