115वां चीन आयात-निर्यात मेला क्वांगचो में संपन्न
2014-05-05 18:47:04 cri
115वां चीन आयात-निर्यात मेला 5 मई को क्वांगचो में संपन्न हुआ। आंकड़ों के अनुसार इस मेले में भाग लेने वाले व्यापारियों और निर्यात के समझौतों की संख्या पिछले मेले से कम रहीं। इस मेले में संपन्न समझौतों की राशि 1 खरब 91 अरब 18 करोड़ 40 लाख युआन तक जा पहुंची, जिसमें पिछले मेले से 2.01 प्रतिशत की कमी आई है।
सूत्रों के अनुसार स्वदेशी निर्मित ब्रांड, अग्रणी विचारों और नवोदित तकनीकों के साथ उत्पादों के अधिक समझौते संपन्न हुए।
इस मेले में 43 देशों से आये 539 उद्यमों ने हिस्सा लिया और करीब 90 हज़ार लोग इस मेले के दौरे पर आये थे।
साथ ही चीन ने आयात-निर्यात मेले को बढ़ाने के लिये इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंच का पंजीकरण भी खुला रखा है। 4 मई तक इस इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंच में 23022 नये सदस्य बने। (लिली)