Web  hindi.cri.cn
    विकास अभी भी एशियाई देशों का प्रमुख कार्य हैः ली खछ्यांग
    2014-04-11 10:02:59 cri

    चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने 10 अप्रैल को बोआओ एशिया मंच के उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि विकास अभी भी एशियाई देशों का प्रमुख कार्य है। एशिया में विकास की प्रवृत्ति को बरकरार रखने के लिए नयी प्रेरणा शक्ति की खोज करना ज़रूरी है। उन्होंने भविष्य में चीन व एशिया के विकास के प्रति अनेक ठोस सुझाव पेश किए। सम्मेलन में उपस्थित देसी-विदेशी प्रतिनिधियों ने ली खछ्यांग के भाषण का सक्रिय मूल्यांकन किया।

    पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान रेशम मार्ग के दक्षिणी छोर पर स्थित है। चीनी प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तुत सिल्क रोड के निर्माण के सुझाव से रेशम मार्ग के रास्ते में पड़ने वाले सभी देश समान व्यापार व आर्थिक विकास व समृद्धि को आगे बढ़ा सकेंगे।

    भारतीय प्रतिनिधि न्यू जनरेशन मीडिया कॉरपोरेशन के प्रमुख नारायणन वेंकट सुब्रमण्यम ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री का भाषण एक परिपूर्ण भाषण है। चाहे रेशम मार्ग का आर्थिक कॉरिडोर हो या शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांत की विचारधारा, इन सबका भारत से घनिष्ट संबंध है।

    चीनी एगो कंपनी के निदेशक फडं च्वन ने कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने अपने भाषण में घरेलू मांग का विस्तार करने की बात कही, जो मुझे बेहद उपयुक्त लगी। चीन में घरेलू मांग का विस्तार करने से न केवल चीनी उपभोक्ताओं को, बल्कि सारी दुनिया के प्रदाताओं को भी लाभ मिलेगा।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040