चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने गुरूवार शाम को चीन के हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में बोआओ फोरम फॉर एशिया (बीएफए) 2014 वार्षिक सम्मेलन में भाग ले रहे देश-विदेश की जानी मानी कंपनियों के जिम्मेदार लोगों व प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
ली खछ्यांग ने कहा कि वर्तमान मंच का विषय"एशिया का नया भविष्य"है, जिसके मुताबिक किसी तरह विश्व अर्थतंत्र के पुनरुत्थान को आगे बढ़ाने और उभरती अर्थव्यवस्था के अनवरत स्वस्थ विकास की बहाली करने पर गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान करना है, जो एशियाई विकास और एशिया व दुनिया के समान उदार वाले सहयोग को प्रगाढ़ करने में मदद दे सकेगा।
ली खछ्यांग ने कहा कि चीन सुधार को और गहरा व खुलेपन का विस्तार कर रहा है। देश में जो पंजीकृत विदेशी कारोबार हैं, हम उन सभी के साथ समान व्यवहार करेंगे और न्यायपूर्ण प्रतिस्पर्द्धा का वातावरण बनाने की कोशिश करेंगे। चीन बौद्धिक संपदा के संरक्षण पर जोर देगा। आशा है कि विदेशी कारोबार चीनी सुधार के अवसर को भुनाकर चीन के साथ दीर्घकालीन व स्थिर सहयोग के संबंधों की स्थापना करेंगे और विकास में आपसी लाभ व समान उदार को साकार कर सकेंगे।
वहीं, कारोबार के प्रतिनिधियों ने कहा कि बोआओ एशिया मंच के बढ़ने की प्रक्रिया से चीन के विकास में प्राप्त भारी उपलब्धियां प्रतिबिंबित होती हैं। चीन में विभिन्न कारोबार चीन के आर्थिक विकास की मांग की पूर्ती करने वाली खुद विकास रणनीति बना रहे हैं।
(श्याओयांग)