चीनी प्रधान मंत्री ली खछ्यांग ने 10 अप्रैल की शाम को हाईनान प्रांत के बोआओ शहर में बोआओ फोरम फॉर एशिया (बीएफए) से इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से भेंटवार्ता की।
वार्ता में ली खछ्यांग ने कहा कि हाल में चीन-पाक संबंध का निरंतर विकास हो रहा है। दोनों पक्षों ने चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण को द्विपक्षीय यथार्थ सहयोग का मुख्य कार्य बताया। चीन पाकिस्तान के साथ विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग को चतुर्मुखी रूप से उन्नत करने को तैयार है, ताकि इस साल के अंत से पहले आर्थिक कॉरिडोर का कार्यक्रम बनाया जा सके। इसके अलावा चीन पाकिस्तान के साथ आतंकवाद विरोधी सहयोग मज़बूत करने को तैयार है। आशा है कि पाकिस्तान अपने देश में चीनी संस्थाओं व कर्मचारियों को सुरक्षा की गारंटी दे सकेगा।
वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाक-चीन मित्रता एक लम्बा इतिहास है और उसका गहरा आधार भी है। चीन के साथ अच्छे संबंध पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार है। पाकिस्तान चीन के साथ रणनीतिक सहयोग को और मज़बूत करने और द्विपक्षीय समझौतों का कार्यान्वयन करने को तैयार है। पाकिस्तान पाक-चीन आर्थिक कॉरिडोर के निर्माण को आगे बढ़ाएगा और पाकिस्तान में चीनी संस्थाओं व कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा।
(श्याओयांग)