चीन के हाईनान में बोआओ एशिया मंच के 2014 वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले पाक-चीन संघ के कार्यकारिणी प्रधान मुस्ताफ़ा सैयद ने हाल में सीआरआई पत्रकार के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि तथाकथित चीनी धमकी की कथनी एशियाई विकास के सामने आयी बड़ी चुनौती है।
मुस्ताफ़ा ने कहा कि एशिया में विकास की भारी निहित शक्ति है, लेकिन तथाकथित चीन को रोकने और चीनी धमकी की दलील चीन और पड़ोसी देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचाने वाली साजिश है और हालिया एशिया के सामने आयी एक बड़ी चुनौती भी है।
उन्होंने कहा कि कुछ पश्चिमी देश एशियाई मामलों में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं, यह बिल्कुल अनुचित है। एशिया के विभिन्न देशों को अर्थतंत्र का विकास करना है और आपसी सहयोग करना है। हमें एशियाई समुदाय की रचने की कोशिश करनी चाहिए और और घनिष्ट सहयोग करके व्यापारिक अवरोध को रद्द करना चाहिए। इस तरह क्षेत्र में विभिन्न देश समान आर्थिक समृद्धि का उपभोग कर सकते हैं।
(श्याओयांग)