Web  hindi.cri.cn
    लापता विमान मामलाः चीन व ऑस्ट्रेलिया ने की चर्चा
    2014-04-10 10:07:38 cri

    दक्षिण हिन्द महासागर में मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान का खोज कार्य बुधवार को भी जारी रहा। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने उसी दिन ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबोट से मुलाकात में कहा कि इस बार के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से जाहिर हुआ है कि हम हाथ मिलाकर चुनौतियों का सामना करने में पूरे सक्षम हैं।

    उसी दिन की शाम को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के सानया शहर में चीन व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों ने वार्षिक भेंटवार्ता की। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पक्ष द्वारा खोज कार्य में भारी प्रयत्न किए जाने और चीन को सहायता व सुविधा दी जाने पर चीन बड़ी प्रशंसा करता है। इस बार के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग से जाहिर है कि हम हाथ मिलाकर चुनौती का सामना करने में पूरे सक्षम हैं।

    एबोट ने खोज कार्य की ताज़ा प्रगति का परिचय दिया और चीन द्वारा खोज कार्य में अहम भूमिका निभाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया विभिन्न पक्षों के साथ समनव्य करके खोज कार्य जारी रखेगा।

    उधर चीनी समुद्री खोज व बचाव केंद्र से मिली खबर के अनुसार बुधवार को दोपहर 12 बजे तक 9 जहाजों और 6 हेलिकॉप्टरों ने दक्षिण हिन्द महासागर में कुल 5.13 लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र की तलाशी की है। अभी तक मलेशियाई लापता विमान से संबंधित कोई सुराग का पता नहीं चल पाया है।

    तलाश के संयुक्त समन्वय केंद्र के प्रमुख अन्गस हस्टन ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई पोत को मंगलवार को दोबारा संदिग्ध ब्लेक बॉक्स संबंधी संकेत मिले, लेकिन संकेत के ठोस स्थान को निश्चित करने में समय लगेगा। अमेरिका के सातवीं बेड़ा के प्रवक्ता विलियम माक्स ने मंगवार को ई-मेल के जरिए वक्तव्य जारी कर कहा कि अमेरिकी सेना ऑस्ट्रेलियाई पक्ष के साथ 24 घंटों की अनवरत तलाशी करेगी।

    (श्याओयांग)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040