चीन व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों की वार्षिक भेंटवार्ता
2014-04-10 09:55:02 cri
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 9 अप्रैल को दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के सानया शहर में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट से वार्षिक भेंटवार्ता की। दोनों पक्षों ने लापता मलेशियाई विमान की खोज में नयी प्रगति पर विचार-विमर्श किया और मुक्त व्यापार समझौते की वार्ता को तेज़ करने पर सहमति प्राप्त की। मौके पर दोनों प्रधानमंत्रियों ने द्विपक्षीय वित्त, कृषि व चरवाही आदि क्षेत्रों के सहयोग दस्तावेजों के हस्ताक्षर रस्म में भाग लिया।
वार्ता में एबोट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया रणनीतिक व आर्थिक क्षेत्रों में चीन का सहयोगी साझेदार बनना चाहता है। ऑस्ट्रेलिया अपने देश में चीन की ज़्यादा पूंजी का स्वागत करता है।
(श्याओयांग)