चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 9 अप्रैल को आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग चीन के बोआओ एशिया मंच के 2014 वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ से भेंटवार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों तथा समान हित वाले मुद्दों पर रायों का आदान प्रदान करेंगे।
होंग लेई के अनुसार पाकिस्तान चीन का महत्वपूर्ण पड़ोसी देश है और सर्वोतोमुखी रणनीतिक सहयोगी साझेदार भी है। इधर के कुछ सालों में चीन-पाक संबंध का तेजी से विकास हुआ है। पिछले साल दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने एक ही साल में एक-दूसरे देशों की यात्रा की। चीन-पाक आर्थिक कॉरिडोर जैसे वास्तविक सहयोग में महत्वपूर्ण प्रगतियां हासिल हुई हैं। होंग लेई ने विश्वास प्रकट किया कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की इस बार की भेंटवार्ता अवश्य ही चीन-पाक पारंपरिक मैत्री को और गहरा करेगी और द्विपक्षीय यथार्थ सहयोग का विस्तार करेगी।
(श्याओयांग)