बोआओ मंच का वार्षिक सम्मेलन उद्धाटित
2014-04-08 15:36:47 cri
बोआओ एशिया मंच के वार्षिक सम्मेलन का 8 अप्रैल को उद्धाटन हुआ। चीनी प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग समेत 10 चीनी और विदेशी नेता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मौजूदा सम्मेलन का प्रमुख विषय एशिया का भविष्यः विकास के लिये नई शक्ति की खोज है ।
चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के एशिया प्रशांत और विश्व रणनीतिक अनुसंधान संस्थान के प्रभारी ली श्यांग यांग ने कहा कि पिछले कुछ समय में उभरती अर्थव्यवस्थाओं में मंदी आई है, इसलिये इस समय विकास के लिये नई शक्ति की खोज की आवश्यकता है। जबकि बोआओ एशिया मंच ने एक अच्छा मंच प्रदान किया है।
बोआओ एशिया मंच के महासचिव च्यु वन छोंग ने हाल ही में कहा कि मंच उभरती अर्थव्यवस्थाओं के सहयोग के लिये सेवा प्रदान करेगा और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच सहयोग बढ़ाएगा। (रूपा)