बोआओ एशिया मंच के वर्ष 2014 वार्षिक सम्मेलन की अहम शाखा के रूप में चाइना रेडियो इन्टरनेशनल और बोआओ एशिया मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मीडिया प्रतिनिधियों की गोलमेज बैठक 8 अप्रैल को आयोजित हुई। कुछ देशों के मीडिया क्षेत्र के 20 से अधिक प्रतिनिधि इसमें भाग लेकर डिजिटल युग में मीडिया के सामने मौजूद मौकाओं और चुनौतियों के संदर्भ में मीडिया के सृजन और उत्तरदायित्व पर विचार विमर्श कर रहे हैं।
मौजूदा मंच में भाग लेने आए भारतीय प्रतिनिधि न्यू जेरनेशन मीडिया कॉरपोरेशन के प्रमुख नारायणन वेंकट सुब्रमण्यम ने सीआरआई संवाददाता के साथ हुए साक्षात्कार में आशा जताई कि मौजूदा सम्मेलन में विभिन्न देशों से आए मीडिया जगत के प्रतिनिधियों से साथ श्रेष्ठ और वास्तविक अनुभव साझा करेंगे और एशिया में विकास की निहित शक्ति की जानकारी हासिल करेंगे।
सुब्रमण्यम ने कहा कि पिछले 10 सालों में एशिया में इन्टरनेट का उल्लेखनीय विकास हुआ है। खासकर सोशल मीडिया का विकास पारंपरिक मीडिया के लिए चुनौती है, मौका भी है।
(श्याओ थांग)