मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान की खोज में फिर संदिग्ध सिग्नल मिले हैं। इस खोज अभियान के लिए स्थापित ऑस्ट्रेलियाई संयुक्त समन्वय केंद्र के प्रधान अंगुस हस्टन ने 6 अप्रैल को बताया कि चीनी समुद्री गश्ती बोट नंबर एक द्वारा संदिग्ध सिग्नल मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पक्ष को एक अन्य स्थल पर संदिग्ध सिग्नल मिले हैं। बहुदेशी तलाशी टीम इन दोनों स्थलों में खोज कर रही है।
हस्टन ने पर्थ में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि चीनी समुद्री गश्ती वोट नंबर एक को जो सिग्नल मिला है, वह इस खोज अभियान के लिये अभी तक का सबसे महत्वपूर्ण और उत्साहजनक संकेत है। ऑस्ट्रेलियाई पक्ष ने घोषणा की है कि उन्हें एक अन्य सिग्नल मिला औऱ अब उसकी जांच हो रही है।
चीनी समुद्री तलाशी केंद्र ने 5 अप्रैल को बताया कि समुद्री गश्ती नंबर एक बोट ने जो सिग्नल प्राप्त किये हैं ,अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि वे लापता विमान के ब्लैक बॉक्स से संबंधित हैं। हस्टन ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई वायुसेना संबंधित जल क्षेत्र में तलाशी काम के समय चीनी बोट द्वारा प्राप्त किये गये सिग्नल का ध्यान रखेगी।
नई खोज की चर्चा करते हुए हस्टन ने बताया कि इस संकेत के बाद अब दक्षिणी पट्टी में खोज अभियान को अधिक महत्व दिया जाएगा।









