तिब्बत में भारी बर्फबारी रुकी
2014-02-20 16:12:29 cri
तिब्बत में 14 फरवरी से शुरू भारी बर्फबारी 19 तारीख की सुबह समाप्त हो गयी। अब तक आपदा या नुकसान संबंधी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।
19 फरवरी को तिब्बती मौसम ब्यूरो द्वारा जारी खबर के अनुसार मौजूदा बर्फबारी में दक्षिण अली, पश्चिमी शिकाजे, मध्य-पूर्वी नागचू, कामतू और यिंगची सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।
अब तक तिब्बती मौसम ब्यूरो को आपदा के संबंध में कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। तिब्बती कृषि और चरवाह ब्यूरो ने कहा कि बर्फबारी से पहले कदम उठाये गये हैं, इसलिये बर्फबारी से फसलों और चरवाहों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ा।
(रूपा)