1 अगस्त को 2017 ब्रिक्स देशों के आर्थिक व व्यापार मंत्रियों का सम्मेलन शांगहाई में शुरू हुआ। चीनी वाणिज्य मंत्री चोंग शान ने कहा कि सम्मेलन में पूंजी निवेश के सुविधाकरण, व्यापार विकास को आगे बढ़ाने, आर्थिक व तकनीक सहयोग व क्षमता के निर्माण को मजबूत करने और बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा।
चोंग शान ने आशा जताई कि विभिन्न पक्ष संपर्क व आदान प्रदान गहरा करेंगे और यथार्थ उपलब्धियां हासिल करेंगे। इस साल के मेजबान देश होने के नाते चीन को ब्रिक्स देशों के नेताओं की भेंटवार्ता के सफल आयोजन का पक्का विश्वास है। संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास सम्मेलन के महासचिव, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र के कार्यकारी अध्यक्ष, ब्रिक्स देशों के उद्योग व वाणिज्य परिषद के प्रतिनिधियों और डब्ल्यूटीओ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि मंडल के दूत आदि लोग सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं।
(श्याओयांग)