|
नेपाली राष्ट्रपति विद्या भंडारी और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 18 और 19 दिसंबर को काठमांडू में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, केंद्रीय सचिवालय के महासचिव एवं चीनी केन्द्रीय प्रचार मंत्री ल्यू छीपाओ से भेंट की।
मुलाकात के दौरान ल्यू छीपाओ ने कहा कि चीन व नेपाल के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के बाद द्विपक्षीय संबंधों का निरंतर स्थिर विकास हो रहा है। कुछ समय पहले चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने नेपाली प्रधान मंत्री प्रचंड के साथ भेंटवार्ता की और अहम सहमतियां प्राप्त कीं। चीन नेपाल के साथ दोनों देशों के नेताओं द्वारा प्राप्त सहमतियों का सक्रिय कार्यान्वयन करेगा, द्विपक्षीय यथार्थ सहयोग का विस्तार करेगा और चीन-नेपाल आम भाग्य के समुदाय का निर्माण करेगा। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के साथ पार्टियों के बीच सहयोग को मजबूत करने और द्विपक्षीय संबंधों के विकास को आगे बढ़ाने को तैयार है।
मुलाकात में नेपाली राष्ट्रपति भंडारी ने कहा कि नेपाल चीन के साथ संबंधों के विकास को बड़ा महत्व देता है और नेपाल के साथ अच्छे पड़ोसी जैसे मैत्रीपूर्ण संबंधों को निरंतर गहरा करता रहेगा। वहीं नेपाली प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि नेपाल सरकार एक चीन की नीति पर कायम है और द्विपक्षीय विभिन्न परियोजनाओं को आगे विकसित करने की कोशिश करेगी।
गौरतलब है कि नेपाल सरकार के निमंत्रण पर ल्यू छीपाओ के नेतृत्व में चीनी सीपीसी प्रतिनिधिमंडल 18 दिसम्बर को नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचा। नेपाल में ल्यू छीपाओ ने शी चिनफिंग द्वारा लिखित किताब "चीन की शासन प्रणाली" के नेपाली संस्करण के लांच समारोह, 7वें नेपाली चीनी उत्सव यानी दूसरे काठमांडू सांस्कृतिक मंच के उद्घाटन समारोह आदि गतिविधियों में भाग लिया।
(श्याओयांग)
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved. 16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040 |