Web  hindi.cri.cn
हाईनान का उभरता हुआ पर्यटक शहर "वाननींग"
2015-11-11 13:35:59 cri

वाननिंग में आप का स्वागत है

दक्षिण चीन के हाईनान प्रांत के दक्षिण-पूर्व में स्थित वाननींग शहर की गिनती मुख्य शहरों में होती है, जो पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है। हाएकोउ और सान्या के बाद बेहद खूबसूरत वाननींग शहर पर्यटन के क्षेत्र में हाईनान का तीसरा सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है। वाननींग शहर में हरे-भरे जंगल, पहाड़, रेतीले समुद्री तट, खूबसूरत ताड़ के पेड़ देखने लायक हैं और देसी-विदेशी पर्यटक यहां खींचे चले आते हैं।

यहां के स्थानीय निवासी कॉफी, काली मिर्च, रबड़, चावल, केला, गन्ना आदि की खेती करते हैं। यहां कई बेहतर समुद्री तट हैं, जिनमें तैराकी, गोताखोरी, स्कूबा डाइविंग, वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी जैसे डीप सी फिशिंग, सेलिंग, बोट राइडिंग, वाटर स्कीइंग, कायाकिंग, पेडल बोटिंग का मजा लिया जा सकता है या फिर घंटों समुद्र के किनारे बैठकर धूप का लुत्फ भी उठाया जा सकता है। इस शहर में बढ़ते पर्यटकों की संख्या का श्रेय सरकार को दिया जाना चाहिए, जिसने इस शहर में टूरिज्म को बढ़ावा देने में अथक प्रयास किये हैं।

पिछले साल करीब 36 लाख पर्यटकों ने वाननींग शहर का दौरा किया, जिसमें साल-दर-साल 9.14 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है। इस शहर की पर्यटन आय में भी काफी तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जो पिछले साल करीब 3 अरब चीनी युआन तक पहुंच गई। यह शहर पर्यटकों को काफी लुभा रहा है। सरकार इस शहर को "सर्फिंग पैराडाइस" बनाने में लगी हुई है। हर साल देश-विदेश से लोग यहां आकर सर्फिंग का लुत्फ उठाते हैं। यहां समय-समय पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की वाटर सर्फिंग प्रतियोगिता भी होती है, जिसमें देश-विदेश से कई लोग भाग लेने के लिए आते हैं।

वाननींग में ऐसे बहुत सारे खूबसूरत समुद्री तट हैं जहां समंदर और वादियों का पूरा मज़ा लिया जा सकता है। पर अप्रतिम सौंदर्य वाला री य्वा बीच अपनी अनछुई ख़ूबसूरती की वजह से सैलानियों के बीच ख़ासा चर्चित है। अगर आप रोमांच के शौकीन हैं तो यह तट आपके लिए ही है, जहां आप तैराकी, गोताखोरी, स्कूबा डाइविंग, वाटर स्पोर्ट्स गतविधियों का मजा ले सकते हैं। यह तट थोड़ा पथरीला है, मगर इसकी ख़ूबसूरती सभी को ख़ुद की ओर खींचने के लिए काफी है। इस तट के नज़दीक कई बेहतरीन कैफे और रेस्तरां भी मौजूद हैं, जहां समंदर में नहाने के बाद आप ठंडी बीयर या वॉलिबॉल खेलने का मज़ा ले सकते है।

वाननींग शहर वॉटर स्पोर्ट्स के अलावा ग्रामीण अवकाश यात्रा के लिए भी मशहूर है। इस शहर की सीमाओं के अंदर शानदार प्राकृतिक दृश्यों और अच्छी तरह से रख-रखाव वाले नये-पुराने सांस्कृतिक विरासत स्थल देखने को मिलते हैं। साथ ही यहां अलग-अलग स्तर के गांव भी हैं, जो पर्यटकों को ग्रामीण जीवनशैली से रूबरू करवाते हैं। वाननींग अपने कृषि पर्यटन में विविधता लाने की योजना बना रहा है, जिसमें पर्यटकों को वाननींग के सबसे अनूठे ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करवाना, साथ ही किसानों के साथ रहने तथा उनके जीवन व संस्कृति को समझने का मौका दिया जाएगा।

इस साल, सरकार नई पर्यटन परियोजनाओं के विकास को आगे बढ़ाने के लिए योजना बना रही है, जैसे शिंगलोंग कॉफी टाउन, शिंगलोंग राष्ट्रीय हरित मार्ग, री य्वा बीच में सर्फिंग, और वनथोंग गांव, लूमाथीअन गांव, छूछोंग गांव आदि में ग्रामीण पर्यटन सुविधाएं शामिल हैं।

1 2 3 4 5 6
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040