Web  hindi.cri.cn
ये हैं भारत के अद्भुत नज़ारे--- परंपरागत इमारतें
2015-06-12 10:19:51 cri

भारत के बारे में जब भी जानने को मिलता है, मेरा मन उत्साहित हो जाता है। क्योंकि मेरी नज़र में भारत न केवल प्राचिन सभ्यता वाला देश है,बल्कि अद्भुत और अनोखा भी है। मुझे पहली बार भारत जाने का मौका सितंबर 2014 में मिला। मैं हमेशा सोचता था,भारत जाने के बारे में। सच कहूं तो यह एक सपना था। भारत की धरती पर कदम रखते ही लगा कि मेरा सपना पूरा हो गया। अगर मेरी इस यात्रा को एक शब्द में बयां करने को कहा जाए तो,मैं कहूंगा अद्भुत(अमेज़िंग)।

भारत यात्रा के वक्त हमारे दल में कुल 99 सदस्य थे। यह चीन-भारत युवा आदान-प्रदान कार्यकर्म का एक हिस्सा था। जिसके तहत हर साल सौ सदस्य एक-दूसरे देश की यात्रा करते हैं। हालांकि अब यह संख्या बढ़ाकर 200 कर दी गई है।

करीब 10 दिनों की यात्रा के दौरान हमें दिल्ली,आगरा,केरल के कोच्चि आदि जगहों पर घूमने का मौका मिला। दिल्ली में हमने इंडिया गेट,अक्षरधाम मंदिर,राजघाट और वहां के विश्वविद्यालयों का दौरा किया। आगरा में ताजमहल और आगरा फ़ोर्ट जैसे प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों के अद्भूत और भव्य नज़ारे देखे। उधर कोच्चि में हम हिल पैलेस,चाइनीज़ फिश नेट,द हॉलैंड पैलेस आदि जगहों पर गए। मुझे फोटोग्राफी का बड़ा शौक है,साथ ही हिन्दी आने की वजह से भारत के जो दृश्य खींचने का मौका मिला,वैसी सुंदरता शायद दूसरे देशों में देखने को न मिले। भारत में लोगों के जीवन के रंग हों,परंपरागत इमारतें,या वहां की संस्कृति। ये सभी चीज़ें भारत को एक सुंदर,अद्भूत और रहस्यमयी देश बनाती हैं। भारत को फोटोग्राफी के लिये सवर्ग कहा जाय,तो कोई दो राय नहीं होनी चाहिये।

रमेश


1 2 3 4 5 6 7 8 9 10
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040