Web  hindi.cri.cn
नेपाल के राहत कार्य में सक्रिय है चीनी चिकित्सा दल
2015-05-11 11:38:39 cri

नेपाली गृह मंत्रालय द्वारा 10 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक विनाशकारी भूकंप में नेपाल में 8019 लोगों की मौत हो गई और 17 हज़ार 866 लोग घायल हुए। नेपाल में चीनी चिकित्सा दल के कर्मचारी राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

गत 10 मई को सीआरआई संवाददाता ने काठमांडू में चीनी चिकित्सा दल के प्रधान लू लिन और कई अन्य चिकित्सकों से मुलाकात की, जो नेपाल में लगातार 12 दिनों तक राहत कार्य में संलग्न रहे हैं। लू लिन के विचार में नेपाली आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य और महामारी की रोकथाम का कार्य अभी-अभी शुरु हुआ है। निगरानी स्थिति से देखा जाए, तो आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में दस्त, पेचिश (आंतो में संक्रमण होना) और टाइफायड़ जैसे संक्रामक रोग पैदा होने का खतरा है।

गौरतलब है कि 29 अप्रैल को लू लिन के नेतृत्व वाला 59 सदस्यों का चिकित्सा दल काठमांडू पहुंचा। 85 प्रतिशत सदस्यों ने आपदा के बाद स्वास्थ्य और महामारी की रोकथाम से जुड़े कई कामों में भाग लिया था। लू लिन ने जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सा दल ने नेपाली स्वास्थ्य मंत्रालय, नेपाली सेना, संक्रामक रोग के अनुसंधान संस्थान, राष्ट्रीय प्रयोगशाला, रोग विरोधी 6 नेपाली संस्थाओं और विश्व स्वास्थ्य संगठन जैसे इकाइयों के साथ 6 प्लस 2 संयुक्त कार्य व्यवस्था स्थापित की। इसके साथ ही चीनी चिकित्सा दल नेपाली राष्ट्रीय प्रयोगशाला के लिए संयुक्त जांच और निगरानी केंद्र की स्थापना की। अब तक कुल 190 नमूनों की जांच की गई हैं, जिनमें पेयजल के 140 नमूने शामिल हैं। लेकिन जांच का परिणाम आशावान नहीं रहा।

चीनी चिकित्सा दल ने 890 स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया और विभिन्न पक्षों के साथ 4 संक्रामक रोग विशेष कार्य दल भी स्थापित किए। इन लोगों को आपदा से प्रभावित 14 गंभीर स्थिति वाले क्षेत्रों में संक्रामक रोग की जांच और नमूना इक्ट्ठे करने के लिए भेजा गया। विशेष कार्यदल के सदस्य सुन श्याओतोंग ने कहा कि हालांकि भूकंप में मारे गये लोगों के शवों को गांववासियों के आवास स्थल से दूर दफ़नाए गए हैं। लेकिन मृत पशुओं से भी संक्रामक रोग पैदा होने का खतरा बना हुआ है।

चीनी चिकित्सा दल के सदस्य सुन श्योओतोंग ने कहा कि इस बार नेपाल में राहत कार्य में भाग लेने से उन्हें अवीसमर्णय है। स्थानीय लोग चीनी चिकित्सकों के बहुत आभारी हैं। वहीं चीनी चिकित्सा दल के प्रधान लू लिन ने कहा कि करीब 2 हफ्ते के राहत कार्य के बाद चीन सरकार द्वारा भेजे गए चिकित्सा दल नेपाल के स्वास्थ्य और महामारी की रोकथाम में चार पहलुओं में"एक मात्र"वाला चिकित्सा दल बन गया है। पहला, नेपाल को जोखिम आकलन रिपोर्ट और तकनीकी प्रस्ताव पेश करने वाला एक मात्र चिकित्सा दल बन गया। दूसरा, आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल और संक्रामक रोग निगरानी प्रयोगशाला स्थापित करने वाला एक मात्र चिकित्सा दल बन गया। तीसरा, नेपाल में बड़ी संख्या में लोगों को प्रशिक्षित करने वाला एक मात्र चिकित्सा दल बन गया, जिसने करीब 900 चिकित्सकों कों प्रशिक्षित किया। चौथा, आपदा ग्रस्त क्षेत्र में 6 प्लस 2 संयुक्त कार्य व्यवस्था स्थापित करने वाला एक मात्र विदेशी चिकित्सा दल बन गया है।

(श्याओ थांग)

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13
आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040