Web  hindi.cri.cn
थांग च्वन छ्याओ

मशहूर चीनी युवा बांसुरी वाद्यकार थांग च्वन छ्याओ शांग हाई जातीय संगीत मंडली की कर्मचारी हैं ।

थांग च्वन छ्याओ ने बचपन से ही अपने पिता से बांसुरी बजाने की कला सीखी । बालावस्था में उन्होंने कई बार बाल वादन प्रतियोगिताओं में पुरस्कार हासिल किए । वर्ष 1986 में थांग च्वन छ्याओ उत्तर पूर्वी चीन के लाओ निन प्रांत की राजधानी शङ यांग स्थित शङ यांग संगीत कॉलेज के अधीनस्थ मिडिल स्कूल में दाखिल हुई, वर्ष 1990 में सोलह की उम्र में उन्होंने अपनी प्रथम संगीत सभा आयोजित की, इस के बाद थांग च्वन छ्याओ शांग हाई संगीत कॉलेज में प्रवेश कर गयी और मशहूर बांसुरी वाद्यकार चाओ सोंग थिंग से सीखने लगी । कॉलेज में पढ़ते समय थांग च्वन छ्याओ ने कई मशहूर धुनों को बजाकर सी.टी व टेप जारी किये । वर्ष 1996 में वे श्रेष्ठ छात्रा के रूप में शांग हाई जातीय संगीत मंडली में दाखिल हुई, और इस मंडली की प्रथम बांसुरी बाद्यकार बन गयीं । थांग च्वन छ्याओ चीनी जातीय संगीत मंडली में प्रथम प्रमुख महिला वाद्यकार भी हैं ।

थांग च्वन छ्याओ की बांसुरी धुन बहुत सुरीली है । वे अकसर निमंत्रण पर भिन्न भिन्न की संगीत सभाओं में और टी.वी.स्टेशन के प्रोग्रामों के लिए बांसुरी बजाती हैं , जिन में हांगकांग की सहस्त्राबदी परोपकारी संगीत सभा , शांग हाई थिएटर की वर्ष 2000 नया साल संगीत सभा , वर्ष 1999 नया साल संगीत सभा , हांग कांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की स्थापना की चौथी वर्षगांठ के उपलक्ष में आयोजित संगीत सभा तथा वर्ष 2001 में शांगहाई की वसंत संगीत सभा आदि शामिल हैं ।

थांग च्वन छ्याओ ने चीनी फिल्म निर्देशक ली आन द्वारा निर्देशित फिल्म《लेटा हुआ बाघ और छिपा हुआ ड्रैगन 》के मूल संभीत में बांसुरी और बाउ बजायी, इस संगीत को ओस्कर पुरस्कार समेत विश्व के अठारह फिल्मी संगीत धुनों के स्वर्ण कप पुरस्कार और क्रेमेई संगीत पुरस्कार हासिल हुए । इसी धुन से थांग च्वन छ्याओ पर अंतरराष्ट्रीय संगीत मंच की नजर आकर्षित हो गई । उन्होंने निमंत्रण पर ब्रिटेन के लंदन में विश्वविख्यात संगीतकार मा यो यो के साथ इसी फिल्म की धुन बजायी और भारी सफलता हासिल हुई । इस के अलावा थांग च्वन छ्याओ ने अनेक मशहूर संगीतकारों के साथ सहयोग कर अच्छी प्रस्तुतियां कीं, जिन्हें लोगों की प्रशंसा मिली ।

वर्ष2001 के वसंतोत्सव में थांग च्वन छ्याओ शांग हाई जातीय संगीत मंडली के साथ वियना के स्वर्ण हॉल में नया वसंत संगीत सभा में भाग लिया और इसी वर्ष के जुलाई में उन्होंने मकाओ में《थांग च्वन छ्याओ की बंसुरी संगीत सभा》आयोजित की ।

एक मशहूर संगीतकार के रूप में थांग च्वन छ्याओ निमंत्रण पर विश्व में प्रसिद्ध संगीत सभा व कला उत्सव में भाग लेती हैं । मसलन ओसाका अंतरराष्ट्रीय संगीत उत्सव, फ़्रांसीसी टाइम संगीत उत्सव, लंदन के फायर एंड वाटर संगीत उत्सव, पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय संगीत उत्सव , शांग हाई अंतरराष्ट्रीय कला उत्सव , शांग हाई अंतरराष्ट्रीय संगीत उत्सव तथा मकाओ अंतरराष्ट्रीय संगीत उत्सव आदि आदि । थांग च्वन छ्याओ की प्रस्तुतियों को संगीत जगतों के माने जाने संगीतकारों तथा दर्शकों की भूरि भूरि प्रशंसा हासिल हुई । इस के अलावा, उन्होंने चीन जातीय संगीत जगत में तीन श्रेष्ठ महिला संगीतकारों में से एक के रूप में शांगहाई में हुए एपेक सम्मेलन के लिए आयोजित सांस्कृतिक समारोह में भाग लेकर 21 देशों के शीर्ष नेताओं के लिए खुशी की धुन प्रस्तुत की , जिसे विदेशी नेताओं की सराहना मिली ।

थांग च्वन छ्याओ मशहूर संगीत मंडलियों के साथ सहयोग हुआ करती हैं । इन में लंदन सिम्फ़ोनी मंडली, फ़्रांसीसी सिम्फ़ोनी मंडली, हेनबर्ग सिम्फ़ोनी मंडली, हांगकांग तंतुवाद्य संगीत मंडली, थाईबे सिम्फ़ोनी मंडली, चीनी फिल्हार्मोनिक मंडली , शांग हाई सिम्फ़ोनी मंडली तथा शांग हाई रेडियो सिम्फ़ोनी मंडली आदि शामिल हैं । थांग च्वन छ्याओ ने अमरीका, जर्मनी, जापान, ब्रिटेन, आस्ट्रिया, बेल्जियम, फ़्रांस, इटली, चीन के थाई वान, हांग कांग और मकाओ आदि क्षेत्रों की यात्रा की । थांग च्वन छ्याओ को चीन में सब से श्रेष्ठ युवा बांसुरी वाद्यकार माना जाता है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040