Web  hindi.cri.cn
श्यु फेइ तुंग

श्यु फेइ तुंग (1954--):मशहूर चीनी संगीतकार ।

श्यु फेइ तुंग का जन्म वर्ष 1954 की पहली फ़रवरी को उत्तर पूर्वी चीन के ताल्येन शहर में हुआ । वर्ष 1970 में वे दक्षिण चीन के फुच्येन प्रांत की राजधानी फु चो स्थित फ़ु चो सैन्य नृत्य गान मंडली में दाखिल हुआ । उन्हें वर्ष 1976 में चीनी केंद्रीय संगीत कॉलेज में दाखिला मिला । वर्ष 1985 में श्यु फेइ तुंग चीनी ऑपेरा मंडली में प्रवेश कर संगीत लिखने का काम करने लगे और चीनी ऑपेरा मंडली के संगीत निर्देशक भी बने । श्यु फेइ तुंग देश के उच्च स्तरीय संगीतकार और चीनी हल्का संगीत संघ के उपाध्यक्ष हैं । वर्ष 1992 और वर्ष 1996 में उन्हें दो बार"चीन के दस श्रेष्ठ संगीतकार"का पुरस्कार हासिल हुआ । वर्ष 1996 में"चीनी संगीत मंच पर बीच वर्षों तक श्रेष्ठ संगीत रचने वाले संगीतकार"तथा"चीन में पोप म्युज़िक मंच में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त संगीतकार"के पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

श्यु फेइ तुंग ने बड़ी संख्या में संगीत रचनाएं रचीं , जिन में ऑपेरा नाटक《जनरल का प्रेम》、नृत्य ऑपेरा《 बेर का फुल》、फिल्म《डिस्को युवा》、टी.वी.धारावाहिक《बाड़ा、स्त्री और कुत्ता》、《पूर्वी चो राज्यकाल व《योंगजङ राजवंश》के पाश्यसंगीत तथा संगीत《मेरी प्यारी जन्मभूमि》、《पूर्णावस्था की चांदनी》、《बाड़ा दिवार की छाया 》、《जीवन में सुख दुख》、《महान एशिया》,《जीवन ऐसा नहीं 》,《भाग्य》、《जन्मभूमि की आवाज़ और जन्भूमि का प्यार》、《मिर्च जैसी लड़की》、《महान चीन का प्यार》、《चीन सदासदैव आशावान है》、《 विजय जनाधार पर 》आदि शामिल हैं ।

[श्यु फेइ तुंग का संगीत]: 《जीवन का गीत》

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040