Web  hindi.cri.cn
खुन छवी ओपेरा

खुन राग व खुन संगीत से तैयार ड्रामे को आम तौर से खुन छवी ओपेरा कहलाया जाता है। आम तौर से ओपेरा में गीत की आवाज को खुन सान आवाज से गाया जाता है, जबकि संगीत या मंच से बाहर राग सुनाने व गुनगुनाने के समय खुन छवी यानी खुन संगीत का प्रयोग किया जाता है।

खुन ओपेरा का इतिहास करीब 230 साल पुराना है, वह मिंग राजवंश से शुरू हुआ और छिंग राजवंश में वह फलने फूलने लगा। यह खुन ड्रामा का सबसे लोकप्रिय काल माना जाता है , उस समय जहां तहां व घर घर में इस ड्रामे के राग गुनगुनाए जाते थे। आहिस्ते आहिस्ते खुन ड्रामा का अभिनय उसकी कहानी के मुताबिक परिपक्व होने लगा और ड्रामे का आकर्षण भी बढ़ने लगा, जिस से वह लोगों की पसंदीदा गीत संगीत से भरपूर ड्रामा बन गया।

खुन ड्रामा की कहानी रोचक होती है और पटकथा के शब्दों में सहित्य की उंचा अनुभव महसूस होता है, गीत के बोल सुन्दर व रोचकपूर्ण , संगीत सुरीले व मनमोहक होते हैं। इस के अलावा खुन ड्रामा अपनी पटकथा के शब्दों को उंची आवाज में, पर मनोहर रागों से उतारती है कि लोगों को इस ड्रामे का अनूठा अनुभव आन्नद हासिल होता है।

खुन ड्रामा के नृत्य व उनके गानों के बोल के शानदार मिलन मिलाप, लोगों के मन को मोह लेते है , इस के साथ कुंगफु की कलाबाजियां, संगीत व बैंड के मनमोहक प्रस्तुति व कलाकारों के बेमिसाल अभिनय से खुन ड्रामा सचमुच एक स्थानीय ड्रामा होने के नाते चीन के इतिहास में पहले और आज भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040