Web  hindi.cri.cn
पेइचिंग ओपेरा के मुखड़े का रंग

पेइचिंग ओपेरा में कलाकार अपने मुह में कई किस्म के रंग लगाकर अलग अलग आदमी के व्यक्तित्व , गुणवत्ता व जीवन का परिचय देती है। लाल रंग का मुखड़ा वफादार, काले रंग का मुखड़ा जोशीला व बुद्धिमान, जबकि नीला व हरे रंग का मुखड़ा जहां तहां फिरता बहादुर, पीले रंग व सफेद रंग का मुखड़ा निर्दय व्यक्तित्व तथा सोने व चांदी का रंग राक्षस व चुड़ैल का प्रतिनिधित्व करता है।

मुखड़े का रंगः 1.छंग चुंग 2.छंग कुए 3.छुंग कुंग ताओ 4.छंग फू

5.छंग याओ चिन

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040