Web  hindi.cri.cn
प्रमुख पर्यटन विषय

1992 p; 1992 से और बेहतर ढंग से विदेशी पर्यटकों को चीन के पर्यटन संसाधनों का प्रचार प्रसार करने व उन से

अवगत कराने के लिये चीनी राजकीय पर्यटन ब्यूरो ने लगातार विभिन्न शैलियों वाले पर्यटन मुद्दों को प्राथमिकता देकर सूक्ष्म पर्यटन लाइन , विशेषता वाला पर्यटन तथा विदेशों के साथ पर्यटन बढ़ाने की तदनुरूप नीति आदि सिलसिलेवार पर्यटन गतिविधायां चलायीं । चालू वर्ष चीनी पर्यटन का मुख्य मुद्दा "आम चीनी लोगों का जीवन "।

चीनी राष्ट्र की सभ्यता का इताहास कोई पांच हजार वर्ष पुराना है , जिस से चीनी जनता में मेहनत , साहस , सादगी व दयालु के सुशील चरित्र तैयार हो गये हैं , साथ ही अपनी विशेषता वाले रहन सहन , खाने पीने की आदते तथा लोकप्रिय रीति रिवाजे बन गये है । विविधतापूर्ण व विशेषता वाला रहन सहन चीनी संस्कृति का महत्वपूर्ण संगठित भाग बन चुका है , साथ ही आज वह बेमूल्यवान पर्यटन संसाधन के रूप में भी सामने आया है ।

आम चीनी प्रजा की जीवन शैली पूर्वी विशेषता से युक्त है , चाहे मकान , आहार , त्रेस हो या मनोरंजन , उत्सव और रीति रिवाज न हो , इन सबों ने चीनी राष्ट्र की बेहतरीन मानसिक भावना व नैतिक शिष्टाचार की अभिव्यक्ति की है । आम चीनी जनता का जीवन शीर्षक पर्यटन मुद्दा बनाने का मकसद विदेशी पर्यटकों को चीनी समाज व वास्तविक स्थितियों में जाने का मौका देना है , ताकि वे विशेषता वाले चीनियों का दैनिक जीवन नजदीकी से देख सके और चीनी जनता द्वारा सृजन की गयी श्रेष्ठ संस्कृति से सीख सके ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040