Web  hindi.cri.cn
काशगर

काशगर लम्बे अरसे से रेशम मार्ग की मोती के नाम से मशहूर रहा है, जो चीन का एक नामी प्राचीन सांस्कृतिक शहर है ।

काशगर तारिम बेसिन के पश्चिमी किनारे पर स्थित प्राचीन नख्लिस्तान में आबाद है , उसे सीमावर्ती क्षेत्र में दक्षिण चीन की संज्ञा मिली है और वह चीन के अहम तिरजारती कपास उत्पादन केन्द्रों में से एक है ।

काशगर शहर में पर्यटन संसाधन प्रचूर है , वहां का प्राकृतिक सौंदर्य बहुत मोहक है , खास कर रेगिस्तान का दौरा , हिमनदी पर अन्वेक्षण तथा पहाड़ों पर सैर विभिन्न देशों के पर्यटकों की मनपसंद कार्यवाही है । काशगर का इतिहास लम्बा पुराना है , वहां बड़ी संख्या में मानवी और सांस्कृतिक निर्माण मिलते हैं । देश विदेश में मशहूर अतिगर मस्जिद , आपेकहोक मकबरा , मोहम्मद काशगरी मकबरा तथा येलछङखान राज्य का खंडहर आदि मशहूर एतिहासिक धरोहर उपलब्ध है , जिन में वेवूर जाति की विशेष सांस्कृतिक पहचान और वास्तु कला प्रतिबिंबित होती है।

काशगर के विशेष ऐतिहासित सभ्यता , अनोखे जातीय रीति रिवाज तथा अलग पहचान वाले मानवी निर्माण तथा प्राकृतिक दृश्य पूरे सिन्चांग की आदर्श मिसाल और प्रतिनिधित्व रखते हैं । जिस की ओर बड़ी संख्या में चीनी विदेशी पर्यटक बरबस आकर्षित हो जाते हैं । कहा करता है कि यदि काशगर नहीं पहुंच पाया , तो सिन्चांग पहुंचने का लक्ष्य अधूरा रहा है ।

वेवूर लोग काशगर के अतिगर मस्जिद के सामने उत्सव मनाते हुए

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040