Web  hindi.cri.cn
कनास झील

कनास झील सिन्चांग के उत्तरी भाग में स्थित पुलजन काऊंटी के भीतर है , जो काऊंटी शहर से 150 किलोमीटर दूर है । वह अल्थाई पहाड़ की घनी जंगल में फैली पहाड़ी झील है । कनास का अर्थ मंगोल भाषा में पहाड़ी घाटी में झील है । कनास झील की जल सतह समुद्र सतह से एक हजार तीन सौ 74 मीटर ऊंची है , झील का पानी 188.5 मीटर गहरा है और झील का क्षेत्रफल 45.73 वर्ग किलोमीटर है।

कनास झील की चारों ओर हिमाच्छादित पर्वत चोटियां खड़ी नजर आती हैं । वहां प्राकृतिक सौंदर्य अत्यन्त मनमोहक है। कनास झील क्षेत्र दक्षिण सेईबरिया जीवजंतु और वन्य क्षेत्र के दायरे में आता है , जो चीन का एकमात्र ऐसा इलाका है । इस क्षेत्र में पतझड़ वाला देवदार पेड़ ,लाल देवदार पेड़ , ड्रागोन स्प्रुस और फिर वृक्ष जैसे कीमती वृक्ष और बड़ी मात्रा में उपलब्ध शाल पेड़ मिलते हैं । वहां ज्ञात हुए वृक्ष किस्मों की संख्या तीन सौ से अधिक है । बहुत से वनस्पतियां सिन्चांग में और यहां तक पूरे चीन में भी दुर्लभ हैं । कनास क्षेत्र में जंगल और घास मैदान एक दूसरे के बाद देखने को मिलते हैं , क्षेत्र में नदियां और झीलें बहुत ज्यादा हैं और प्राकृतिक सौंदर्य अनुठा है , जो उच्च कोटि का सैर सपाट , प्रकृति संरक्षण , वैज्ञानिक सर्वेक्षण तथा ऐतिहासिक संस्कृति का महत्व रखता है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040