Web  hindi.cri.cn
आयात निर्यात स्थिति

विश्व व्यापार की पंक्ति में फिलहाल चीन 1978 के 32 वें स्थान से 1989 के 15 वें , 1997 में 10 वें और 2001 में उछल कर छठे स्थान पर पहुंच गया । 2001 में चीन के आयात निर्यात की कुल रकम पहली बार 5 खरब अमरीकी डालर को पार कर गई। 2002 में कुल वैदेशिक व्यापार रकम 6 खरब 20 अरब 77 करोड़ अमरीकी डालर जा पहुंची , जबकि 2003 में 8 खरब 51 अरब 20 करोड़ तक पहुंच गई। इस तरह चीन का विश्व व्यापार का स्थान उपर उठकर चौथे स्थान पर जा पहुंचा। वर्तमान चीन ने 220 देशों व क्षेत्रों के साथ वैदेशिक व्यापार बरकरार रखा है। जापान, अमरीका, यूरोपीय संघ, हांगकांग, कोरिया गणराज्य,आस्ट्रेलिया, थाएवान, रूस व कनाडा चीन के पहले दस सबसे बड़े व्यापारिक साझेदार हैं।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040