Web  hindi.cri.cn
अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण संधियों में चीन की भागीदारी

 

चीन ने अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण व संसाधन संरक्षण कार्य के प्रति सक्रिय जिम्मेदारानी रूख के अनुसार तीस से ज्यादा पर्यावरण व संसाधन संरक्षण संधियों में भाग लिया है । चीन ने जिन पर्यावरण व संसाधन संरक्षण अन्तरराष्ट्रीय संधियों में भाग लिया है , उन के नाम इस प्रकार हैः

समुद्र में तेल प्रदूषण रोकथाम अन्तरराष्ट्रीय संधि ( वर्ष 1954 , लंदन )

मछुआगिरी व खुले समुद्री जीव संसाधन संरक्षण संधि ( वर्ष 1958,जेनेवा)

अन्तरराष्ट्रीय ह्वेल शिकारी पाबंदी संधि ( वर्ष 1946 , वाशिंगटन )

दक्षिण पूर्व एशिया व प्रशांत वनस्पति संरक्षण संधि ( वर्ष 1956 , रोम )

कंटिनेंटल शेल्फ संधि ( वर्ष 1958 , जेनेवा)

दक्षिणी ध्रुव संधि ( सन् 1959 , वाशिंगटन )

विश्व मौसम संगठन संधि ( सन् 1947 , वाशिंगटन )

तेल प्रदूषण से नागरिक नुकसान की जिम्मेदारी के लिए अन्तरराष्ट्रीय संधि

( सन् 1969 ,ब्रुसेल्स )

विश्व सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर संरक्षण संधि (सन् 1972,पेरिस )

विभिनन देशों के लिए चांद व अन्य ग्रहों समेत बाह्य अंतरिक्ष की खगोल

कार्यवाहियों में पालन के अवश्यक सिद्धांत की संधि ( सन् 1972,मस्को )

रद्दी की चीजों व अन्य सामग्रियों को छोड़ने से समुद्र के प्रदूषण को रोकने की

संधि (सन् 1972 , लंदन )

विषाणु (जैविक ) के विकास , उत्पादन व भंडारण पर पाबंदी व जहरीली शस्त्रों

पर पाबंदी व उन के विनाश के बारे में संधि ( सन् 1972 , लंदन)

तेल से अलग दूसरी किस्मों की सामग्रियों से समुद्र के प्रदूषण में दखल के बारे में

प्रोटोकोल ( सन् 1973 ,लंदन )

जल जहाजों से समुद्र के प्रदूषण रोकने के बारे में अन्तरराष्ट्रीय संधि

( सन् 1978 , लंदन )

नाभिकीय सामग्री संरक्षण संधि ( सन् 1979 , वियना )

ओजोन वायु परत संरक्षण वियना संधि ( सन् 1985 , वियना )

नाभिकीय दुर्घटना या रेडियम विकरण की आपात स्थिति में सहायता संधि

( सन् 1985 , वियना )

नाभिकीय दुर्घटना की शीघ्र सूचना देने के बारे में संधि (सन् 1986, वियना )

ओजोन परत को खपाने वाली सामग्री के बारे में मांटलीर प्रोटोकोल( सन् 1987,

मेन्टलीर )

एशिया व प्रशांत जलीय उपज पालन केन्द्र का नेटवर्क ( सन् 1988,बैंकाक)

खतरनाक कचरों के सीमा पार स्थानांतरण व निपटारे पर नियंत्रण की बसेर संधि

( सन् 1989 , बसेर )

संयुक्त राष्ट्र मौसम परिवर्तन ढांचागत संधि (सन् 1992, रिओ रीनेयो )

जीव विविधता संधि (सन् 1992 , रिओ रीनेयो )

चीन लोक गणराज्य और सोवियत समाजवादी गणतंत्र संघ के बीच जंगलों में

आग की रोकथाम के लिए संयुक्त कार्यवाही का समझौता (सन् 1980 )

चीन लोक गणराज्य सरकार और जापान सरकर के बीच प्रवासी पक्षी व जीवन

स्थल पर्यावरण संरक्षण समझौता ( सन् 1981 )

चीन लोक गणराज्य सरकार और ओस्ट्रेलिया सरकार के बीच प्रवासी पक्षी व उन

के जीवन स्थल पर्यावरण संरक्षण का समझौता ( सन् 1986)

चीन लोक गणराज्य और पाकिस्तान इस्लाम गणराज्य के बीच नाभिकीय ऊर्जा

के शांतिपूर्ण सहयोग का समझौता ( सन् 1986)

इनके अलावा चीन ने सक्रिय रूप से बहुत से संबंधित अन्तरराष्ट्रीय पर्यावरण व संसाधन संरक्षण दस्तावेजों का समर्थन किया और इन दस्तावेजों की भावना को चीन के कानूनों और नीतियों में शामिल किया । इन दस्तावेजों में वर्ष 1972 में स्टोकहोर्म में जारी संयुक्त राष्ट्र मानवी पर्यावरण घोषणा पत्र , वर्ष 1980 में विश्व के अनेकों देशों द्वारा एक साथ प्रकाशित विश्व प्राकृतिक संसाधन संरक्षण कार्यक्रम , वर्ष 1982 मे नेरोबी में जारी नेरोबी घोषणा पत्र तथा वर्ष 1992 में ब्राजील के रिओ रीनेयो में जारी पर्यावरण व विकास के बारे में रिओ रीनेयो घोषणा पत्र आदि शामिल हैं ।

 

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040