Web  hindi.cri.cn
प्रदूषण का निपटारा

इधर के सालों में चीन सरकार ने प्रदूषण निपटारे के लिए अनेक प्रमुख क्षेत्र तय कर दिए हैं , प्रदूषित जल क्षेत्रों के निपटारे व प्रबंध की नीति तथा प्रदूषित वस्तुओं की निकासी मात्रा पर नियंत्रण के मापदंड बनाये हैं और उन्हें अमल में भी लाया है । वर्ष 2002 के अंत तक सरकार ने चीन की सब से बड़ी नदी यांगत्सी नदी के त्रिघाटी जलाश्य क्षेत्र तथा बांध क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के काम में 40 अरब य्वान की पूंजी लगायी । वर्ष 2001 में त्रिघाटी जलाश्य क्षेत्र में प्रमुख प्रदूषण स्रोतों की संख्या में 37 की कटौती की गई , वहां प्रमुख प्रदूषण देने वाले 60 कारखानों से निकलने वाली प्रदूषित जल मात्रा में वर्ष 2000 से 15 .6 प्रतिशत की गिरावट आई , विभिन्न किस्मों की प्रदूषित वस्तुयों की कुल निकासी मात्रा केवल 8 जहार टन रह गई थी , जिस में रासायनिक औक्सीजन निकासी मात्रा वर्ष 2000 से 48.3 प्रतिशत कम हो गई । वर्ष 2002 से देश के गंभीर प्रदूषित थाईहु झील के जल क्षेत्र में विशेष निपटारा परियोजना चलायी जाने लगी , जिस के तहत यांगत्सी नदी से वहां के 36 हजार 9 सौ वर्ग किलोमीटर वाली झील में स्वच्छ पानी भरा जाता है , इस परियोजना से थाईहु झील क्षेत्र के जल पर्यावरण में उल्लेखनीय सुधार आया है और पानी में प्रदूषित फसफर्स , नाइट्रोजन तथा पर्मन्गानेट एसिड की मात्रा चार साल पहले से क्रमशः 56 , 25 व 9 प्रतिशत कम हो गई । थाईहु झील के पानी का प्रयोग करने वाले शांगहाई आदि शहरों के नलपानी की गुणवत्ता भी खासा सुधर गई और वहां के एक करोड़ से ज्यादा निवासियों को लाभ मिला ।

इन के अतिरिक्त चीन में देशव्यापी तौर पर वायु गुणवता निगरानी व सुधार का काम शुरू किया गया । वर्ष 2002 में पूरे देश में शहरी वायु गुणवत्ता काफी उन्नत हुई , पर्यावरण संरक्षण विभागों की निगरानी में रखे गए तीन हजार 39 शहरों में से एक सौ 17 शहरों की वायु गुणवत्ता देश के निर्धारित वायु मापदंड की दूसरी श्रेणी पर खरी उतरी है या इस मापदंड से भी अच्छी निकली है , चीन के हाईखो , सानया तथा चाओछिंग आदि दस शहरों की वायु गुणवत्ता मापदंड की प्रथम श्रेणी पर पहुंची है । राजधानी पेइचिंग में वायु गुणवत्ता सुधार काम में भी अच्छी उपलब्धि प्राप्त हुई है , वर्ष 2002 में साल के 201 दिनों में पेइचिंग के शहरी क्षेत्र की वायु गुणवत्ता दूसरी श्रेणी पर आई थी , स्वच्छ दिन की संख्या वर्ष 2001 से 19 दिन अधिक थी । देश के अधिकांश शहरों में मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस मात्रा यूरोप के मापदंड की दृष्टि से नम्बर एक पर पहुंची है और पेइचिंग जैसे महानगरों में इस क्षेत्र में यूरोप का नम्बर दो मापदंड अपनाया जा रहा है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040