Web  hindi.cri.cn
चीन में विदेशी छात्रों की शिक्षा

इधर के सालों में चीन के आर्थिक विकास के तेज गति से बढ़ने के परिणामस्वरूप अन्तरराष्ट्रीय जगत में देश का स्थान भी लगातार उन्नत होता गया , जिस से आकृष्ट हो कर अधिकाधिक संख्या में विदेशी छात्र चीन में पढ़ने आए । वर्तमान में चीन में विदेशी छात्रों की संख्या 77 हजार तक पहुंची है , जिन के 90 प्रतिशत से अधिक लोग अपने पैसे पर पढ़ते हैं , वे मुख्यतः दक्षिण कोरिया , जापान , अमरीका , वियतनाम , इंडोनिशिया , थाईलैंड , जर्मनी , रूस , नेपाल , फ्रांस , ओस्ट्रेलिया और मलेशिया आदि 170 से ज्यादा देशों व क्षेत्रों से आए हैं ।

चीन में विदेशी छात्र मुख्यतः चीनी भाषा , चीनी संस्कृति , चीन का इतिहास तथा चीनी परम्परागत चिकित्सा पद्धति और चीनी जड़ी बूटियों की औषधि जैसे चीन से जुड़े विषयों पर अध्ययन करते हैं । हाल के वर्षों में वे विधि , अर्थव्यवस्था , लेखा जोखा तथा साइंस व इंजिनियरिंग भी सीखने लगे हैं ।

चीन ने विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाने और उन के अध्ययन के तरीके को सुधारने के लिए नए नए कदम भी उठाए हैं , जैसा कि विदेशी छात्रों को कालेज परिसर से बाहर आम चीनी नागरिकों के घरों में रहने की अनुमति दी गई है ,ताकि उन्हें चीनी जन साधारण से मिल जुड़ने का अधिक मौका मिल सके और चीन के बारे में गहन जानकारी प्राप्त हो सके । विदेशी शोध छात्रों को पढ़ाने में चीनी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं का प्रयोग किया जाता है , ताकि अधिक से अधिक ऐसे विदेशी छात्र आकृष्ट हो जाए , जिन का चीनी भाषा स्तर कमजोर है ।

अपूर्ण आंकड़ों के अनुसार नए चीन की स्थापना के बाद से अब तक चीन में पढ़ने आए विदेशी छात्रों की संख्या 6 लाख 30 हजार से पार गई है , जो विश्व के 170 देशों व इलाकों से आए हैं । वे अपने अपने देश के निर्माण व विकास के लिए योगदान कर रहे हैं और अपने देशों व चीन के बीच सहयोग व आदान प्रदान बढ़ाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040