Web  hindi.cri.cn
माध्यमिक स्तर की परीक्षा

चीन में मिडिल स्कूली शिक्षा पूरी कर हाई स्कूल में पढ़ने के लिए की जाने वाली दाखिला परीक्षा माध्यमिक स्तरीय शिक्षा कहलाती है । इस समय चीन में मिडिल स्कूल से हाई स्कूल में छात्रों की दाखिला दर 60 प्रतिशत है , यह दाखिला दर उच्च शिक्षा पाने के लिए हाई स्कूल से विश्वविद्यालय में दाखिला की दर से भी नीची है , इसलिए चीन में माध्यमिक स्तर की परीक्षा सब से कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है ।

चीन में माध्यमिक स्तर की परीक्षा के लिए विभिन्न स्थानों की शिक्षा संस्थाओं द्वारा एकीकृत रूप से प्रश्नावली तय की जाती है , परीक्षा के विषय में मुख्यतः चीनी भाषण , विदेशी भाषण , गणित शास्त्र , भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र शामिल हैं । परीक्ष का समय आम तौर पर हर साल के जून माह में होती है ।

जो मिडिल स्कूली छात्र माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक पाते है , उन्हें हाई स्कूल में पढ़ने का अवसर मिल सकता है , फिर हाई स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय में दाखिला होने का मौका हासिल होता है । उच्च शिक्षा पाने के बाद छात्रों को समाज में अच्छी नौकरी प्राप्त होने की आशा होती है । यदि किसी छात्र को माध्यमिक स्तर की परीक्षा में अच्छा अंक नहीं मिला , तो वह हाई स्कूली शिक्षा से वंचित हो जाता है , ऐसी स्थिति में उसे समाज में केवल ऐसी नौकरी मिल सकती है , जिसे अपेक्षाकृत नीचे सांस्कृतिक स्तर की आवश्यकता है । इसलिए चीन में बहुत से लोग माध्यमिक स्तर की परीक्षा को अपने भावी भाग्य की परीक्षा मानते हैं ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040