Web  hindi.cri.cn
उच्चशिक्षा

चीन की उच्च शिक्षा व्यवस्था के तहत उच्च व्यवसायी शिक्षा ,अन्दरग्रेजुएट शिक्षा , मास्टरी और डाक्टरी डिग्री की शिक्षा होती हैं । चीन के उच्च शिक्षालयों में कालेज व विश्वविद्यालय , उच्च व्यवसायी स्कूल , रेडियो व टीवी विश्वविद्यालय तथा प्रौढ़ उच्चशिक्षा आदि शामिल हैं ।

चीन में उच्चशिक्षा का सौ साल पुराना इतिहास रहा है । नवीन्तम आंकड़ों के अनुसार आज चीन के कुल तीस हजार उच्चशिक्षालय हैं , जिन का दो तिहाई भाग पब्लिक हैं और एक तिहाई निजी वाले हैं । इन में कुल दो करोड़ छात्र पढ़ रहे हैं । सह उम्र वाले छात्रों के 17 प्रतिशत को उच्च शिक्षा पाने का मौका मिल सकता है ।

चीन में उच्चस्तरीय शिक्षा का मौका पाने के लिये दाखिला परीक्षा देना अनिवार्य होता है । कालेज व विश्वविद्यालय छात्रों की इच्छा और परीक्षा के अंकों के मुताबिक उन में से श्रेष्ठ छात्रों को दाखिला किया जाता है । चीनी शिक्षा मंत्रालय तथा विभिन्न प्रांतों के शिक्षा प्रबंध विभाग दाखिला परीक्षाओं के विषय और न्यूनत्तम अंक तय करते हैं ।

चीन के अधिकांश उच्चशिक्षालय सरकारी हैं । सभी मशहूर चीनी विश्वविद्यालय पब्लिक हैं । वे छात्र , जो पब्लिक उच्चशिक्षालय की दाखिला परीक्षा से फेल हुए हैं , या नौकरी कर रहे हैं , निजी कालेज़ों , प्रौढ़ कालेज़ों या प्रसारण व टी वी विश्वविद्यालयों में पढ़ने जाते हैं ।

इधर के सालों में चीन के शिक्षा प्रबंध विभाग उच्चशिक्षा का जोरों से विकास कर रहे हैं , पब्लिक कालेज़ों व विश्वविद्यालयों में दाखिला वालों की संख्या बहुत अधिक बढ़ी है और स्नातकोत्तर शिक्षा का भी उल्लेखनीय विकास हो गया है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040