Web  hindi.cri.cn
यङ ल घंटा की दूरगामी आवाज

चीन की राजधानी पेइचिंग में स्थित महा घंटा मठ में यङ ल नाम का एक भारीभरम पुराना घंटा सुरक्षित है , जो 46,5 टन वजनी , 6.75 मीटर ऊंचा तथा सब से बड़ा व्यास 3,3 मीटर चौड़ा है । यह विशाल घंटा अब पांच सौ साल से अधिक पुराना है , उन के निर्माण के लिए जमीन पर खोदे गए एक बड़ा गढे में डिजाइन के साथ चीनी मिट्टी का सांचा बनाया गया , जब सांचा में तांबे का पानी ढला जा रहा था , तो उस के लिए दर्जनों भट्ठियों में तांबा पिघलाने का काम एक साथ हुआ । पिघले हुए तांबा सांचे में ढला गया और एक दफा ही पूरा काम कर देने से घंटा तैयार बनाया गया था ।

यङ ल घंटा की आवाज बड़ी सुरीली और लम्बी लहरदार होती है , विशेषज्ञों की माप परख से पता चला है कि घंटा की कंपन आवृत्तियां संगीत के लिए निर्धारित मानक आवृत्तियों के समान है या मिलती जुलती है। उसे हल्का बजाने पर आवाज सुरीली और गंभीर है और जोर से बजाने पर आवाज बुलंद और भारी होती है । घंटा की ध्वनि लहरदार , लयमय तथा कर्णप्रिय है । यङ ल घंटा की आवाज 90 किलोमीटर दूर जा पहुंचती है ,उस की अंतिम ध्वनि दो मिनट से अधिक लम्बी खिंच सकती है , घंटा निर्माण के इतिहास में यह एक करिश्मा माना जाता है ।

हर नव वर्ष के आगमन के अवसर पर पेइचिंग में यङ ल घंटा बजाया जाता है ,अब तक वह पांच सौ सालों तक बजाया जा चुका है , लेकिन उसे जरा भी क्षति नहीं पहुंची । चीनी वैज्ञानिकों ने इस विशाल घंटा की धातु संरचना पर अनुसंधान किया , इस से पता चला है कि घंटा की धातु में तांबा , जस्ता , सीसा , लोह तथा मैगनिजियम गर्भित है , इन के अलावा सोना व चांदी की निहित मात्रा भी बहुत ज्यादा है , जिस में सोने की मात्रा 18.6 किलोग्राम तथा चांदी की मात्रा 38 किलोग्राम है । विशेषज्ञों का कहना है कि तांबे में सोना मिलाने से उस में जंग नहीं लगती है और चांदी के मिश्रण से ढलने के समय तांबा का पानी ज्यादा द्रवित होता है । इसी प्रकार की उच्च कोटि की ढलाई तकनीक से बनाया गया यह विशाल घंटा पांच सौ सालों के बाद भी अच्छी तरह सुरक्षित रहा है और उस की आवाज बुलंद और मधुर होती है ।

एक विदेशी ढलाई विशेषज्ञ का कहना है कि यङ ल घंटा का ढलाई काम विश्व ढलाई तकनीक इतिहास में एक आश्चर्य है , उस की यह सफलता विज्ञान के विकसित हुए आज के समय भी मुश्किल से बनाया जा सकता है ।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040