Web  hindi.cri.cn
वांग छीशान

वान छीशान, पुरूष, हान जाति

वान छीशान का जन्म जुलाई 1948 में शान्नशी प्रांत के थ्यानचङ जिले में हुआ। उन्होंने जनवरी 1969 में सरकारी नौकरी शुरू की और फ़रवरी 1983 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने। वे शीपेई विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के इतिहास कोर्स से स्नातक हुए और वरिष्ठ अर्थशास्त्री हैं।

इस समय वे सीपीसी की केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य, केन्द्रीय अनुशासन जांच कमेटी के सचिव और उप प्रधानमंत्री हैं।

उन का संक्षिप्त जीवन विवरणः

1969-1971 मिडिल स्कूल के बाद शानशी प्रांत की यानआन कांउटी के फ़ङच्वांग गांव में कृषि उत्पादन का काम किया।

1971-1973 शानशी प्रांतीय संग्रहालय में कार्यरत ।

1973-1976 शीपेई विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में इतिहास कोर्स पढ़े।

1976-1979 शानशी प्रांतीय संग्राहलय में कार्यरत ।

1979-1982 चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के आधुनिक इतिहास अनुसंधान केंद्र में

इंटर्न अनुसंधाकर्ता ।

1982-1986 सीपीसी की केंद्रिय समिति के सचिवालय के अधीनस्थ ग्रामीण नीति अनुसंधान

केंद्र व राज्य परिषद के ग्रामीण विकास अनुसंधान केंद्र के विभागीय डायरेक्टर, उप ब्यूरो स्तरीय अनुसंधानकर्ता, संपर्क कार्यालय के उप प्रधान ।

1986-1988 सीपीसी केंद्रीय समिति के सचिवालय के अधीनस्थ ग्रामीण नीति अनुसंधान केंद्र के ब्यूरो प्रधान स्तरीय अनुसंधानकर्ता, राज्य परिषद के ग्रामीण विकास अनुसंधान केंद्र के संपर्क कार्यालय के प्रधान और राष्ट्रीय ग्रामीण सुधार परीक्षण क्षेत्र के कार्यालय के प्रधान, चीनी राज्य परिषद के ग्रामीण विकास अनुसंधान केंद्र के अधीनस्थ विकास अनुसंधान केंद्र के कार्यवाहक निदेशक, निदेशक।

1988-1989 चीनी ग्रामीण ट्रस्ट और निवेश कंपनी के जनरल मेनेजर, पार्टी-कमेटी के सचिव

1989-1993 चीनी जन निर्माण बैंक के उप निदेशक, पार्टी-कमेटी के सदस्य (इसी दौरान वर्ष 1992के सितम्बर से नवम्बर तक सीपीसी की केंद्रीय समिति के पार्टी स्कूल में प्रांत स्तरीय नेताओं के प्रशिक्षण क्लास में शिक्षा ली)

1993-1994 चीनी जन बैंक के उप गवर्नर, पार्टी-कमेटी के सदस्य ।

1994-1996 चीनी जन निर्माण बैंक के गवर्नर, पार्टी-कमेटी के सचिव।

1996-1997 चीनी निर्माण बैंक के गवर्नर, पार्टी-कमेटी के सचिव ।

1997-1998 सीपीसी की क्वांगतुंग प्रांतीय पार्टी कमेटी की स्थाई समिति के सदस्य।

1998-2000 क्वांगतुंग प्रांतीय पार्टी कमेटी की स्थाई समिति के सदस्य, उप गवर्नर।

2000-2001 चीनी राज्य परिषद के आर्थिक व्यावस्था सुधार कार्यालय के निदेशक, पार्टी-कमेटी के सचिव ।

2002-2003 हाईनान प्रांतीय पार्टी कमेटी के सचिव, प्रांतीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थाई समिति के अध्यक्ष।

2003-2004 पेइचिंग पार्टी कमेटी के उप सचिव, कार्यवाहक मेयर, पेइचिंग ओलंपिक आयोजक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पार्टी-समिति के उप सचिव ।

2004-2007 पेइचिंग पार्टी कमेटी के उप सचिव, मेयर, पेइचिंग ओलंपिक आयोजक कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष, पार्टी समिति के उप सचिव।

2007-2008 चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रिय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य।

2008-2011 सीपीसी की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, उप प्रधानमंत्री, 2010 शांगहाई विश्व मेले के संयोजक कमेटी के प्रधान।

2011-2012 सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, उप प्रधानमंत्री।

2012-आज सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो की स्थाई समिति के सदस्य , सीपीसी की केंद्रिय अनुशासन जांच कमेटी के सचिव, राज्य परिषद के उप प्रधानमंत्री।

वांग छीशान सीपीसी की 15वीं केंद्रीय कमेटी के वैकल्पिक सदस्य, 16वीं, 17वीं और 18वीं केंद्रीय कमेटी के सदस्य, 17वें केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य रहे। वर्तमान में वे 18वीं केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, स्थाई समिति के सदस्य और 18वेीं केन्द्रीय अनुशासन जांच कमेटी के सदस्य, स्थाई समिति के सदस्य और सचिव हैं।

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040