इस प्रतियोगिता में कैसे भाग ले सकते हैं?आपको इसकी जानकारी देते है:
1. आप वेबसाइट पर प्रतियोगिता से जुड़े सवालों का सही जवाब दे सकते हैं।
2. आप अपने लेख, कविता आदि माध्यम से चीनी परंपरागत संस्कृति के बारे में अपना प्रेम व भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।
3. चित्र कला या हस्तशिल्प के माध्यम से आप चीनी विशेषता वाली वस्तुओं व दृश्यों को प्रदर्शित कर सकते हैं।
4. आप चीनी हस्तलिपि (सुलेख कला) भेज सकते हैं।
5. आप चीनी ऑपेरा, गीत, वूशू , ताई ची, वाद्ययंत्र व कुकिंग के बारे में अपनी प्रतिभा को वीडियो या ऑडियो द्वारा भेज सकते हैं।
ध्यान दें:
1. रचनाओं की संख्या पर कोई प्रतिबंध नहीं है। आप अपनी मर्जी से कितनी भी रचनाएँ भेज सकते हैं।
2. अपने लेख, पेंटिंग, हस्तशिल्प और हस्तलिपि के साथ उसका शीर्षक, व्याख्यान, नाम, राष्ट्रीयता व अपना पता और संपर्क की विस्तृत जानकारी दीजिए।
3. ऑडियो को एमपी3 प्रारूप में भेजिए। वीडियो दस मिनट से कम और 200 एमबी से छोटा होना चाहिए और उसकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। mpeg,mp4,avi ऑडियो व वीडियो स्वीकार्य प्रारूप के साथ शीर्षक, लेखक का नाम व राष्ट्रीयता और रचना का संक्षिप्त परिचय भेजिए।
4. आप 15 नवंबर से पहले डाक या ई-मेल द्वारा अपनी रचनाएं भेजें।
प्रतियोगिता की अवधि:28 अगस्त से 15 नवंबर, 2013 तक
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप वेबसाइट पर सवालों का जवाब दें
हमारा पता:16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040
ई-मेल:hindi@cri.com.cn
इस प्रतियोगिता में 10 विशेष पुरस्कार विजेताओं को वर्ष 2013 के अंत में चीन यात्रा करने का मौका दिया जाएगा और प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को उपहार दिये जाएंगे।