|
|
 |
| (GMT+08:00)
2004-07-15 16:18:53
|
 |
|
छींगहाई प्रांत के विज्ञान व तकनीक के जरिये कृषि व पशुपालन का संवर्द्धन करने की जानकारी
cri
पश्चिमी चीन स्थित छींगहाई प्रांत चीन का महत्वपूर्ण पशुपालन क्षेत्र है । लेकिन छींगहाई प्रांत अपेक्षाकृत अविकसित क्षेत्र है । इधर के वर्षों में पश्चिमी चीन के तीव्र विकास की योजना लागू होने से छींगहाई प्रांत को मूल्यवान अवसर आया है । प्रांतीय सरकार ने विज्ञान व तकनीक के जरिये अपने कृषि व पशुपालन उद्योगों का उद्धार करने की जो रणीति तय की है , उस में उन्नत बीज़ों का विकास , उच्च तकनीक का आयात , पारिस्थितिकी का सुधार , उच्च तकनीक उद्यान का निर्माण आदि शामिल हैं । किसानों और चरवाहों में तकनीक के जरिये उत्पादन के रुपांतरण का विचार उभरा है । प्रांत की मंगोल जाति की लड़की छेई छन मा ने बताया , उच्च तकनीक सीखने के लिये मैं सिछ्वान प्रांत गयी । वहां मैं ने 7 कारखानों का दौरा किया और शूकर पालन तकनीक , चारा उत्पादन तकनीक तथा पशु चिकित्सा आदि सीखी । इस के बाद वर्ष 2001 में मैं शूकर पालन तकनीक की जानकारी पाने के लिये भीतरी मंगोलिया भी गयी । कुमारी छेई छन मा छींगहाई प्रांत की आदर्श पशुपालक हैं । वे खुद सीखी तकनीकों का दूसरे पशुपालकों में भी प्रसार करने की कोशिश कर रही हैं । छींगहाई प्रांत चीन का एक प्रमुख चरगाह है , वहां 3 करोड़ हेक्टर भूमि पर घासमैदान फैला हुआ है । पहले स्थानीय चरवाहे मुख्य तौर पर परंपरागत तरीके से अपने पशुओं के साथ इस घासमैदान पर चरवाही करते थे । पर इधर के वर्षों में उन्हों ने विज्ञान व तकनीक के जरिये उत्पादन में सुधार को महत्व देना शुरू किया है । अब छींगहाई के पश्चिम में स्थित गोलमुद शहर का आदर्श उच्च तकनीक उद्यान सर्दी के मौसम में तरबूज़ बोने की तकनीक का प्रचार करता है , जिस में बहुत से किसानों की दिलचस्पी जगी है । इस उच्च तकनीक उद्यान के प्रबंधक श्री क्वान ने कहा, हम ने पिछले साल से सर्दियों में तरबूज़ बोना शुरू किया । इस से पहले हमारे यहां गर्मी के मौसम तक में तरबूज़ उगाना मुश्किल था । सर्दी में तरबूज़ बोने के लिये उच्च तकनीक की बड़ी आवश्यकता होती है । इस तकनीक उद्यान में अमेरिका , ओस्ट्रेलिया और इजराइल आदि से आयातित बढ़िया बीज़ों की उपज दिखाई पड़ती है । उद्यान के तकनीशियन श्री छ्वे ने कहा , देशी बीज़ों की तुलना में आयातित बीज़ों की गुणवत्ता बढ़िया है । बढ़िया विदेशी बीज़ पानी , प्रकाश और पोषक तत्वों के मौजूद होने पर निरंतर उग सकते हैं , इन बीज़ों की सर्दी में गर्मघर में बोवाई की जा सकती है । आदर्श उच्च तकनीक उद्यान मुनाफे के लिये काम नहीं करता , वह मुख्य तौर पर किसानों में उच्च तकनीकों का प्रचार करता है । और उस ने इस क्षेत्र में बहुत सी उपलब्धियां भी प्राप्त की हैं । पहले किसान प्रकृति की शर्तों पर खेती करते थे , पर आज वे अधिकाधिक उच्च तकनीकों का प्रयोग करने लगे हैं । आंकड़े बताते हैं कि इधर के वर्षों में छींगहाई प्रांत के किसानों की आय की वार्षिक वृद्धि दर 6 प्रतिशत बनी रही है ।
|
|
|