पाठ 9 मनोभाव के बारे में

 सीआरआई हेतु बातें
 

एक परिवार में किस का स्थान अहम है, इस में चीन और पश्चिमी देशों में स्पष्ट फ़र्क है। चीन में वृद्धों का परिवार में अहम स्थान होता है। लेकिन वर्तमान चीन में मां बाप और एक बच्चे का छोटा परिवार ज़्यादा हैं। ऐसे परिवार में एकलौते बच्चे को अहम स्थान दिया जाता है, व्यस्क लोग उस का ज़्यादा दुलार करते हैं, जिस से नयी पीढ़ी में कुछ समस्याएं भी उभर कर सामने आयीं हैं। अब इस समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है और उसे दुरूस्त करने की कोशिश की जा रही है।